कन्नौजः कानपुर जनपद के अहरानी गांव स्थित ससुराल में पत्नी को छोड़कर दोस्त के साथ बाइक से वापस आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना को जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार उमर्दा के हरौलपुरवा गांव निवासी धीरेंद्र उर्फ धीरू (25) पुत्र विजय सिंह अपनी पत्नी को बाइक से कानपुर जनपद के अहरानी गांव स्थित ससुराल छोड़ने गया था. पत्नी को घर छोड़ने के बाद मंगलवार की देर शाम वह वापस घर आ रहा था. वापस आते समय इंदरगढ़ थाना क्षेत्र खरगपुर गांव निवासी अविन यादव पुत्र दिनेश यादव मिल गया. जिसके बाद वह अविन यादव को बाइक पर बैठाकर वह वापस आ रहा था. जैसे ही उसकी बाइक रसूलाबाद गांव के पास पहुंची.
तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में धीरू की मौके पर मौत हो गई. जबकि अविन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
22 दिन पहले हुई थी मृतक की शादी
बताया जा रहा है ति मृतक धीरेंद्र की शादी बीते 30 नबंवर को हुई थी. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेसुध हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.