ETV Bharat / state

कन्नौज: बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत - Roadways bus hit 2 bycycle riders in Kannauj

यूपी के कन्नौज में साइकिल सवार दो युवकों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर रेफर किया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत अभी भी गंभीर है.

Kannauj news
Kannauj news
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:25 PM IST

कन्नौज: रिश्तेदार के साथ साइकिल से फूफा की दुकान पर जा रहे दो किशोरों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है.

सदर कोतवाली के भुगैतापुर गांव निवासी वारिस (15) अपने फूफा मित्रसेनपुर गांव निवासी शमशाद के घर रहता था. शमशाद की अरौल में कपड़े की दुकान है. वारिस अपने रिश्तेदार शीबू (17) के साथ साइकिल से बुधवार को दुकान जा रहा था. जैसे ही दोनों साइकिल से गांगूपुर गांव के पास पहुंचे, तभी कन्नौज से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के दौरान वारिस ने तोड़ा दम

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. देर रात कानपुर में इलाज के दौरान वारिस की मौत हो गई, जबकि शीबू की हालत चिंताजनक है. युवक की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

ड्राइवर बस छोड़कर हुआ फरार

हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से भाग निकला. बस सड़क पर खड़ी रहने की वजह से जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को किनारे करवाया, जिसके बाद यातायात शुरू हो सका.

कन्नौज: रिश्तेदार के साथ साइकिल से फूफा की दुकान पर जा रहे दो किशोरों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है.

सदर कोतवाली के भुगैतापुर गांव निवासी वारिस (15) अपने फूफा मित्रसेनपुर गांव निवासी शमशाद के घर रहता था. शमशाद की अरौल में कपड़े की दुकान है. वारिस अपने रिश्तेदार शीबू (17) के साथ साइकिल से बुधवार को दुकान जा रहा था. जैसे ही दोनों साइकिल से गांगूपुर गांव के पास पहुंचे, तभी कन्नौज से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के दौरान वारिस ने तोड़ा दम

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. देर रात कानपुर में इलाज के दौरान वारिस की मौत हो गई, जबकि शीबू की हालत चिंताजनक है. युवक की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

ड्राइवर बस छोड़कर हुआ फरार

हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से भाग निकला. बस सड़क पर खड़ी रहने की वजह से जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को किनारे करवाया, जिसके बाद यातायात शुरू हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.