कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में रफ्तार ने कहर बरपाया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वासुईया गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रफ्तार का कहर
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला खरगई गांव निवासी शिव प्रताप (25) पुत्र सुरेंद्र शुक्रवार को किसी काम से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर लखनऊ की ओर जा रहा था. जब वह ठठिया थाना क्षेत्र के वासुईया गांव के पास पहुंचा तो उसकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की जेब में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे