ETV Bharat / state

कन्नौज में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इलाके को किया सील - भारत में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने युवक के मोहल्ले के साथ-साथ उसके एक किमी की परिधि में आने वाले इलाके को सील कर दिया है. फिलहाल जिले में समधन को तीसरा हॉटस्पॉट बनाया गया है.

one more hotspot is built
एक और हॉटस्पॉट बनाया गया है
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 3:01 PM IST

कन्नौज: जिले के समधन में जमातियों के संपर्क में आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद डीएम-एसपी ने सीएमओ टीम के साथ समधन का दौरा किया और एक किमी परिधि में आने वाले समधन के छह मोहल्लों को सील कर दिया है. इसके बाद जिले में ग्राम बदलेपुरवा और बहादुरपुर के बाद अब समधन को जिले का तीसरा हॉटस्पॉट बनाया गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि जिले के समधन कस्बे में 15 अप्रैल को तीन मस्जिदों में 28 जमाती और 14 क्षेत्रीय लोग मिले थे, जिसके बाद इन सभी के सैंपल लेकर इन्हें क्वारेंटाइन वॉर्ड में रखा गया था. वहीं जमातियों के संपर्क में आने वाला एक 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद छिबरामऊ एसडीएम गौरव शुक्ला और सदर सीओ श्रीकांत प्रजापति तालग्राम सीएचसी के एमओआईसी डा. उमेश वर्मा की टीम के साथ समधन पहुंचे. वहीं इस क्षेत्र के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई और गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज कराया.

मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने आजाद नगर मोहल्ले के करीब एक किमी परिधि में आने वाले मोहल्ले जैसे सिकंदर नगर, गर्दाबाद अलामा, इकबाल नगर, नेहरू नगर और दारासराय को सील करा दिया है. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने इस दौरान नगर पंचायत ईओ वीरेंद्र कनौजिया को निर्देश दिए कि सभी सील मोहल्लों में दूध, सब्जी, फलों जैसी जरूरत के सामान को घर-घर पहुंचाया जाए.

समधन में और पांच लोगों के लिए गए सैंपल
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा समधन में एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को देखा जा रहा है. इस दौरान युवक के साथ पांच लोगों के सैंपल लिए गए हैं और करीब 150 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. 20 डाक्टरों की टीम को थर्मल स्कैनिंग और जांच के लिए लगाया गया है. डीएम ने सभी जरूरी सामान को घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कोतवाल को निर्देश दिए हैं कि कोई भी घर से न निकलने पाए यह सुनिश्चित कराया जाए.

डॉक्टरों की टीम के साथ रहेगा बुलेट प्रूफ पुलिस बल
कोरोना संदिग्धों की सूचना पर चिकित्सकीय परीक्षण और उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जब डॉक्टरों की टीम पहुंचती थी तो कई जगहों पर उनके ऊपर हमले का प्रयास करने और माहौल खराब करने की बात सामने आई थी. इसके बाद चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए और हमला करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के लिए चिकित्सा टीम के साथ अब दंगा नियंत्रण पुलिस बल भी मौजूद होने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट, हायबर शील्ड, मास्क और आधुनिक असलहों से लैस होंगे. किसी भी तरह से अगर टीम को किसी ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए है.

कन्नौज: जिले के समधन में जमातियों के संपर्क में आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद डीएम-एसपी ने सीएमओ टीम के साथ समधन का दौरा किया और एक किमी परिधि में आने वाले समधन के छह मोहल्लों को सील कर दिया है. इसके बाद जिले में ग्राम बदलेपुरवा और बहादुरपुर के बाद अब समधन को जिले का तीसरा हॉटस्पॉट बनाया गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि जिले के समधन कस्बे में 15 अप्रैल को तीन मस्जिदों में 28 जमाती और 14 क्षेत्रीय लोग मिले थे, जिसके बाद इन सभी के सैंपल लेकर इन्हें क्वारेंटाइन वॉर्ड में रखा गया था. वहीं जमातियों के संपर्क में आने वाला एक 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद छिबरामऊ एसडीएम गौरव शुक्ला और सदर सीओ श्रीकांत प्रजापति तालग्राम सीएचसी के एमओआईसी डा. उमेश वर्मा की टीम के साथ समधन पहुंचे. वहीं इस क्षेत्र के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई और गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज कराया.

मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने आजाद नगर मोहल्ले के करीब एक किमी परिधि में आने वाले मोहल्ले जैसे सिकंदर नगर, गर्दाबाद अलामा, इकबाल नगर, नेहरू नगर और दारासराय को सील करा दिया है. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने इस दौरान नगर पंचायत ईओ वीरेंद्र कनौजिया को निर्देश दिए कि सभी सील मोहल्लों में दूध, सब्जी, फलों जैसी जरूरत के सामान को घर-घर पहुंचाया जाए.

समधन में और पांच लोगों के लिए गए सैंपल
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा समधन में एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को देखा जा रहा है. इस दौरान युवक के साथ पांच लोगों के सैंपल लिए गए हैं और करीब 150 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. 20 डाक्टरों की टीम को थर्मल स्कैनिंग और जांच के लिए लगाया गया है. डीएम ने सभी जरूरी सामान को घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कोतवाल को निर्देश दिए हैं कि कोई भी घर से न निकलने पाए यह सुनिश्चित कराया जाए.

डॉक्टरों की टीम के साथ रहेगा बुलेट प्रूफ पुलिस बल
कोरोना संदिग्धों की सूचना पर चिकित्सकीय परीक्षण और उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जब डॉक्टरों की टीम पहुंचती थी तो कई जगहों पर उनके ऊपर हमले का प्रयास करने और माहौल खराब करने की बात सामने आई थी. इसके बाद चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए और हमला करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के लिए चिकित्सा टीम के साथ अब दंगा नियंत्रण पुलिस बल भी मौजूद होने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट, हायबर शील्ड, मास्क और आधुनिक असलहों से लैस होंगे. किसी भी तरह से अगर टीम को किसी ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.