ETV Bharat / state

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कल देर रात एक और व्यक्ति को सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ी. जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई. हादसे में घायल एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:59 AM IST

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां एक की हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय युवक की रास्ते मे मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रकवा दिया.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ठठिया खेड़ा गांव निवासी शिबू (25) पुत्र धर्म सिंह अपनी बाइक से सोमवार की देर शाम कानपुर जनपद के मकनपुर जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर भदौसी गांव के पास पहुंचा. तभी सामने से आ रहे भदौसी गांव निवासी पुष्पेंद्र पुत्र रामदयाल से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

घायलों को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां शिबू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक उनको कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां एक की हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय युवक की रास्ते मे मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रकवा दिया.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ठठिया खेड़ा गांव निवासी शिबू (25) पुत्र धर्म सिंह अपनी बाइक से सोमवार की देर शाम कानपुर जनपद के मकनपुर जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर भदौसी गांव के पास पहुंचा. तभी सामने से आ रहे भदौसी गांव निवासी पुष्पेंद्र पुत्र रामदयाल से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

घायलों को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां शिबू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक उनको कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.