कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पिता को खाना देकर खेत से लौट रहे किशोर को कार ने रौंदा
यह है पूरा मामला
बलिया जनपद के बेरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी हेमांक उपाध्याय अपने गांव के ही दोस्त अनमोल कुमार पांडेय के साथ बाइक से शनिवार को लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थित ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के सामने पहुंची, तभी झपकी आने की वजह से बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
इलाज के दौरान हेमांग की मौत हो गई, जबकि अनमोल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मॉच्युरी में रखवा दिया. पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के मुताबिक परिजनों के कन्नौज पहुंचने के बाद रविवार को शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.