कन्नौज: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड पर मारुति वैन व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वैन में सवार परिवार फर्रुखाबाद से कन्नौज सदर कोतवाली स्थित अपने घर जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व घायलों को अस्प्ताल भेज दिया है.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ मोहल्ले का रहने वाला राशिद अपने परिवार को मारुती वैन से घर वापस ला रहा था. सफीपुर जप्ती गांव के पास अचानक गाड़ी के सामने ट्रक आ गई. अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी और ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
ट्रक की टक्कर से गाड़ी कई बार पलटती हुई सड़क के किनारे चली गई. हादसे में राशिद की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में गाड़ी में बैठे एक बच्चे सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.