ETV Bharat / state

बुजुर्ग की पिटाई का मामला: परिवार लगा रहा न्याय की गुहार

कन्नौज के छिबरामऊ की कोतवाली क्षेत्र स्थित सीएचसी में वैक्सीनेशन के दौरान महिलाओं की लाइन में घुसने का आरोप लगाकर पुलिस ने जिस बुजुर्ग की पिटाई की थी, वह रिटायर लेफ्टिनेंट निकले. पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. परिजनों ने पुलिस पर घर से बुलाकर थाने में ले जाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

बुजुर्ग की पिटाई का मामला
बुजुर्ग की पिटाई का मामला
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 12:25 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सीएचसी में वैक्सीनेशन के दौरान महिलाओं की लाइन में घुसने का आरोप लगाकर पुलिस ने जिस बुजुर्ग की पिटाई की थी, वह रिटायर लेफ्टिनेंट निकले. बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से परिवार आहत है. वहीं पुलिस ने सीएचसी के चौकीदार शिवम की तहरीर पर पीड़ित रिटायर लेफ्टिनेंट पर ही सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्रता करने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. परिजनों ने पुलिस पर घर से बुलाकर थाने में ले जाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के धमे का ताल निवासी राजबहादुर सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए हैं. बुधवार को वह अपनी पत्नी मीरा व पुत्री सुकीर्ति के साथ सीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने गए थे. लाइन में लगने के दौरान चीता मोबाइल में तैनात सिपाही संदीप ने बुजुर्ग की महिलाओं की लाइन में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाते हुए सरेआम पिटाई कर दी थी. पुलिस द्वारा बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने पर एसपी प्रशांत वर्मा ने तत्काल सिपाही को लाइनहाजिर कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे. फजीहत होता देख पुलिस ने बुजुर्ग को कोतवाली ले जाकर छोड़ दिया था. मामला तूल पकड़ने के बाद छिबरामऊ पुलिस ने बुजुर्ग को दोबारा घर से पकड़कर थाने ले जाकर उसकी पिटाई कर दी.
परिवार लगा रहा न्याय की गुहार
पुलिस ने पहले बुजुर्ग की पिटाई, फिर उनके खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

वैक्सीनेशन के दौरान पुलिस की पिटाई का शिकार हुए रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने सीएचसी के चौकीदार शिवम की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा व अभद्रता समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं की लाइन में घुसा बुजुर्ग...फिर देखिए क्या हुआ



लगवाने गए वैक्सीन मिली लाठियां


पीड़ित रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल की पुत्री सुकीर्ति ने बताया कि उसने मां मीरा को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. पापा पर्ची लेने गए थे. धक्का मुक्की में पापा लाइन से हट गए. जिस पर उसकी पिटाई कर दी गई. वहीं पीड़ित की पत्नी फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही जान की खतरा को भी आशंका जताई है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सीएचसी में वैक्सीनेशन के दौरान महिलाओं की लाइन में घुसने का आरोप लगाकर पुलिस ने जिस बुजुर्ग की पिटाई की थी, वह रिटायर लेफ्टिनेंट निकले. बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से परिवार आहत है. वहीं पुलिस ने सीएचसी के चौकीदार शिवम की तहरीर पर पीड़ित रिटायर लेफ्टिनेंट पर ही सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्रता करने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. परिजनों ने पुलिस पर घर से बुलाकर थाने में ले जाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के धमे का ताल निवासी राजबहादुर सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए हैं. बुधवार को वह अपनी पत्नी मीरा व पुत्री सुकीर्ति के साथ सीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने गए थे. लाइन में लगने के दौरान चीता मोबाइल में तैनात सिपाही संदीप ने बुजुर्ग की महिलाओं की लाइन में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाते हुए सरेआम पिटाई कर दी थी. पुलिस द्वारा बुजुर्ग का वीडियो वायरल होने पर एसपी प्रशांत वर्मा ने तत्काल सिपाही को लाइनहाजिर कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे. फजीहत होता देख पुलिस ने बुजुर्ग को कोतवाली ले जाकर छोड़ दिया था. मामला तूल पकड़ने के बाद छिबरामऊ पुलिस ने बुजुर्ग को दोबारा घर से पकड़कर थाने ले जाकर उसकी पिटाई कर दी.
परिवार लगा रहा न्याय की गुहार
पुलिस ने पहले बुजुर्ग की पिटाई, फिर उनके खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

वैक्सीनेशन के दौरान पुलिस की पिटाई का शिकार हुए रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने सीएचसी के चौकीदार शिवम की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा व अभद्रता समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं की लाइन में घुसा बुजुर्ग...फिर देखिए क्या हुआ



लगवाने गए वैक्सीन मिली लाठियां


पीड़ित रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल की पुत्री सुकीर्ति ने बताया कि उसने मां मीरा को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. पापा पर्ची लेने गए थे. धक्का मुक्की में पापा लाइन से हट गए. जिस पर उसकी पिटाई कर दी गई. वहीं पीड़ित की पत्नी फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही जान की खतरा को भी आशंका जताई है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.