ETV Bharat / state

वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड न बनने से परेशान बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड न बनने से परेशान वृद्ध ने नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बचा लिया.

बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग.
बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 1:47 AM IST

कन्नौजः वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड न बनने से परेशान एक वृद्ध ने जान देने की कोशिश की. सौरिख थाना क्षेत्र खड़नी नहर पुल से 75 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को नहर से सकुशल निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग.
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मड़ौरी गांव निवासी कृष्णा बाबू तिवारी (75) पिछले 20 सालों से अपनी बेटी सौरिख थाना क्षेत्र के भाउलपुर गांव निवासी सरिता अग्निहोत्री व दामाद कृष्णानंद अग्निहोत्री के साथ रह रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी मिथिलेश तिवारी औरैया के बिधूना में बेटा अलकेश तिवारी के पास रहती है. वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड न बन पाने से परेशान होकर बुजुर्ग ने शनिवार को खड़नी नहर पुल पुल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया. बुजुर्ग के छलांग लगाते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाकर नहर में बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर आलम शाहपुर्वा गांव के पास सकुशल बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें-दूध से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी में भर-भरकर घर ले गए ग्रामीण

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि कई बार प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी से वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड के लिए गुहार लगाई. उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते उसने जान देने का फैसला लिया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पत्नी व परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने बुजुर्ग से जानकारी एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कन्नौजः वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड न बनने से परेशान एक वृद्ध ने जान देने की कोशिश की. सौरिख थाना क्षेत्र खड़नी नहर पुल से 75 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को नहर से सकुशल निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग.
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मड़ौरी गांव निवासी कृष्णा बाबू तिवारी (75) पिछले 20 सालों से अपनी बेटी सौरिख थाना क्षेत्र के भाउलपुर गांव निवासी सरिता अग्निहोत्री व दामाद कृष्णानंद अग्निहोत्री के साथ रह रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी मिथिलेश तिवारी औरैया के बिधूना में बेटा अलकेश तिवारी के पास रहती है. वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड न बन पाने से परेशान होकर बुजुर्ग ने शनिवार को खड़नी नहर पुल पुल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया. बुजुर्ग के छलांग लगाते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाकर नहर में बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर आलम शाहपुर्वा गांव के पास सकुशल बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें-दूध से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी में भर-भरकर घर ले गए ग्रामीण

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि कई बार प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी से वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड के लिए गुहार लगाई. उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते उसने जान देने का फैसला लिया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पत्नी व परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने बुजुर्ग से जानकारी एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.