कन्नौज: जिले में चारे को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई. इस खूनी संघर्ष में दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बुजुर्ग के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे.
घटना जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में समधन कस्बे के गांधी नगर गौरी निवादा की है. यहां 55 वर्षीय आसिफ अली की गाय खूंटे से छूटकर, पड़ोसी बदरुल के घर के बाहर बनी नाद में चारा खाने लगी. इसी बात को लेकर बदरुल गाली-गलौज करने लगा, जब आसिफ अली ने इस बात का विरोध किया तो बदरुल ने अपने भाई राशिद, चंदू पुत्र करार खां और अरबाज पुत्र हसीम निवासी दारा सराय के साथ मिलकर लाठियों से आसिफ अली पर हमला कर दिया.
शोर सुनकर आसिफ अली को बचाने पहुंचे, उसके दोनों पुत्र आरिफ और अरबाज को भी पीटकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ अली ने इलाज के समय दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल अरबाज की तहरीर पर पुलिस ने बदरुल, राशिद, चंदू और अरबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
समधन कस्बे के गांधी नगर गौरी निवादा गांव के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.
-विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक