कन्नौज: जनपद में जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. सरकारी आवासों में रहने वाली नर्सों ने सीएमएस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कामकाज करने से इनकार कर दिया है. स्टाफ नर्सों का आरोप है कि जिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को कोई सुरक्षा किट नहीं दी जाती है. कोरोना से बचाव की सुविधा के बिना ही स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी करनी पड़ रही है. इससे अस्पताल कर्मियों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
नर्सों ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके कोरोना टेस्ट भी नहीं कराए जाते हैं. कई बार आईएमएस से इस बारे में स्वास्थ्यकर्मी बात भी कर चुके हैं लेकिन हर बार यही कहकर टरका दिया जाता है कि अपनी सुरक्षा खुद करें. नर्सों की मांग है कि जब तक उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाएंगे, तब तक वे ड्यूटी नहीं करेंगी.
जिला अस्पताल की जिस नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसी की रूम में रहने वाली दूसरी पार्टनर नर्स का न तो सैंपल लिया गया और न ही किसी प्रकार की कोई जांच हुई. ऐसे में दूसरी नर्स भी कोरोना संक्रमण को लेकर भयभीत है. उनका कहना है कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने न तो कोई ध्यान दिया और न ही आवासों को सैनिटाइज कराया.