ETV Bharat / state

कन्नौज की बेटी बनी जज, समाज सेवी संस्था ने किया सम्मानित - समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यूपीपीसीएस-जे की परीक्षा पास कर नीलम कटियार जज बनी हैं. जिले की बेटी ने कड़ी मेहनत करने के बाद पीसीएस-जे की परिक्षा क्वालीफाई कर जनपद का नाम रोशन किया है.

नीलम कटियार ने पीसीएसजे परिक्षा पास की.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:04 PM IST

कन्नौज: आज के आधुनिक युग में बेटियों को भी बेटों से कम नहीं समझना चाहिए. वह हर कदम पर आगे निकल रही हैं. इसी मिसाल को कायम रखते हुए कन्नौज जिले की एक बेटी ने जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है. जज बनने के बाद उनका सपना है, कि वह लोगों की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाहन करें.

नीलम कटियार ने पीसीएसजे परिक्षा पास की.

नीलम कटियार बनीं पीसीएस-जे:

  • समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने पीसीएसजे की परीक्षा पास करने पर अभूतपूर्व सम्मान देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
  • संस्था के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव और समिति के पदाधिकारी और सदस्य नीलम कटिहार के घर पहुंच गए और यह सम्मान दिया.
  • नीलम कटियार ने बताया कि कठिन परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें देश के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है.
  • उनका कहना है कि हमेशा पॉजिटिव सोच होनी चाहिए, पॉजिटिव लोगों के साथ ही रहना चाहिए.
  • निगेटिव लोगों के साथ रहने से कभी सफल नहीं हो सकते हो.
  • नीलम ने अपने माता-पिता को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने मुझे जज बनने में अहम भूमिका निभाई है.

मैंने पढ़ाई में काफी लंबे समय के बाद सक्सेज पाई है. इससे पहले भी मैंने दो बार इंटरव्यू दिया है 2015-16 की वैकेंसी में. काफी कड़ी मेहनत और प्रयास से सफलता हासिल हुई है. इस फील्ड में लोगों की सेवा करने के लिए जो मेरा दायित्व होगा. उसको निर्वाहन करूंगी. मैं उससे पीछे नहीं हटूंगी.
-नीलम कटियार, प्रतिभागी, पीसीएसजे

कन्नौज: आज के आधुनिक युग में बेटियों को भी बेटों से कम नहीं समझना चाहिए. वह हर कदम पर आगे निकल रही हैं. इसी मिसाल को कायम रखते हुए कन्नौज जिले की एक बेटी ने जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है. जज बनने के बाद उनका सपना है, कि वह लोगों की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाहन करें.

नीलम कटियार ने पीसीएसजे परिक्षा पास की.

नीलम कटियार बनीं पीसीएस-जे:

  • समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने पीसीएसजे की परीक्षा पास करने पर अभूतपूर्व सम्मान देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
  • संस्था के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव और समिति के पदाधिकारी और सदस्य नीलम कटिहार के घर पहुंच गए और यह सम्मान दिया.
  • नीलम कटियार ने बताया कि कठिन परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें देश के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है.
  • उनका कहना है कि हमेशा पॉजिटिव सोच होनी चाहिए, पॉजिटिव लोगों के साथ ही रहना चाहिए.
  • निगेटिव लोगों के साथ रहने से कभी सफल नहीं हो सकते हो.
  • नीलम ने अपने माता-पिता को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने मुझे जज बनने में अहम भूमिका निभाई है.

मैंने पढ़ाई में काफी लंबे समय के बाद सक्सेज पाई है. इससे पहले भी मैंने दो बार इंटरव्यू दिया है 2015-16 की वैकेंसी में. काफी कड़ी मेहनत और प्रयास से सफलता हासिल हुई है. इस फील्ड में लोगों की सेवा करने के लिए जो मेरा दायित्व होगा. उसको निर्वाहन करूंगी. मैं उससे पीछे नहीं हटूंगी.
-नीलम कटियार, प्रतिभागी, पीसीएसजे

Intro:कन्नौज की बेटी ने जज बनकर जिले का किया नाम रोशन, समाज सेवी संस्था ने किया सम्मानित

आज के आधुनिक युग में बेटियों को भी बेटों से कम नहीं समझना चाहिए। वह हर कदम पर आगे निकल रही हैं । इसी मिसाल को कायम रखते हुए कन्नौज जिले की एक बेटी ने जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है । जज बनने के बाद जिले की इस बेटी का एक ही सपना है कि वह लोगों की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाहन करें । इस कार्य को करने से वह पीछे नहीं हटेगी । आइए देखते हैं कन्नौज से यह रिपोर्ट।


Body:कन्नौज में समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अधिवक्ता आनंद किशोर की बेटी नीलम कटियार को पीसीएसजे की परीक्षा पास करके जज बन जाने पर अभूतपूर्व सम्मान देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया है । संस्था के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव व समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नीलम कटिहार के घर पहुंच गए यह सम्मान दिया है। इस मौके पर जिले का नाम रोशन करने वाली नीलम कटियार के पिता आनंद किशोर और उनकी माता सुषमा कटियार को भी बधाई देते हुए उन्हें शाल ऊढ़ाकर सम्मानित किया गया।


Conclusion:इस अवसर पर नीलम कटियार ने बताया कि कठिन तपस्या और माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें देश के लोगों की सेवा करने का उन्हें अवसर मिला है। उनका कहना है कि हमेशा पॉजिटिव सोंच होनी चाहिए, पॉजिटिव लोगों के साथ ही रहना चाहिए । निगेटिव लोगों के साथ रहने से कभी सफल नहीं हो सकते हो । नीलम ने अपने माता पिता को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने मुझे जज बनने में अहम भूमिका निभाई है। तो वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ाई में काफी लंबे समय के बाद सक्सेज पाई है। इससे पहले भी मैंने दो बार इंटरव्यू दिया है 2015-16 की वैकेंसी में, काफी कड़ी मेहनत और प्रयास से सफलता हासिल हुई है । इसलिए मैं कहूंगी कि पॉजिटिव हमेशा रहिए और हमेशा सकारात्मक रहिए, तो आपने जो सोचा है वह कर ही ले जायेंगे एक न एक दिन, इसलिए यह क्वालीफाई करना मेरे लिए एक जुनून और पावर बनता है, जिसने आखरी तक मुझे सफलता दिला ही दी और मैं आई हूं इस फील्ड में लोगों की सेवा करने के लिए, तो जो मेरा दायित्व होगा उसको निर्वाहन करूंगी। मैं उससे पीछे नहीं हटूंगी।

बाइट - नीलम कटियार
बाइट - नवाब सिंह यादव - अध्यक्ष - कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति कन्नौज
--------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.