ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने घर के पास कूड़ा डालने से किया मना, दबंगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - कन्नौज में हत्या के मामले

कन्नौज में घर के पास कूड़ा फेंकने से मना करने पर दंबगों ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कन्नौज में बुजुर्ग की हत्या
कन्नौज में बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:23 PM IST

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव में कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान आगरा अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

परिजनों के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव निवासी ओमप्रकाश (60) के घर के पास गांव के ही नरेंद्र कुमार व उसके परिजन कूड़ा डालते हैं. मंगलवार की देर शाम उनके घर के पास नरेंद्र के परिजन कूड़ा फेंकने गए थे. तभी ओमप्रकाश ने कूड़ा फेंकने से मना किया. जिस पर नरेंद्र गली गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान नरेंद्र के अलावा शैलेंद्र, कौशलेंद्र, दीपक कुमार उर्फ ज्ञानेद्र भी मौके आ गए. विवाद बढ़ने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर ओमप्रकाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

परिजनों घायल ओमप्रकाश इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख आगरा रेफर कर दिया. आगरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजन शव को लेकर घर पहुंचे. मृतक के पुत्र विनय ने जसोदा चौकी प्रभारी राम मनोज दुवेदी को लिखित तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी राम मनोज ने बताया कि कूड़ा फेकनें को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बैंक में खाता खुलवाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या या हादसा

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव में कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान आगरा अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

परिजनों के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव निवासी ओमप्रकाश (60) के घर के पास गांव के ही नरेंद्र कुमार व उसके परिजन कूड़ा डालते हैं. मंगलवार की देर शाम उनके घर के पास नरेंद्र के परिजन कूड़ा फेंकने गए थे. तभी ओमप्रकाश ने कूड़ा फेंकने से मना किया. जिस पर नरेंद्र गली गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान नरेंद्र के अलावा शैलेंद्र, कौशलेंद्र, दीपक कुमार उर्फ ज्ञानेद्र भी मौके आ गए. विवाद बढ़ने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर ओमप्रकाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

परिजनों घायल ओमप्रकाश इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख आगरा रेफर कर दिया. आगरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजन शव को लेकर घर पहुंचे. मृतक के पुत्र विनय ने जसोदा चौकी प्रभारी राम मनोज दुवेदी को लिखित तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी राम मनोज ने बताया कि कूड़ा फेकनें को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बैंक में खाता खुलवाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या या हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.