कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बदमाशों पर लूटपाट के बाद महिला की हत्या करने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने लूटपाट की घटना से इनकार किया.
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंज मोहल्ला निवासी गिरजा देवी (70) पत्नी राम बहादुर घर पर अकेली रहती थी. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. शादी के बाद से बच्चे अलग रह रहे थे. गुरुवार को महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पड़ा मिला. सुबह काफी समय तक जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने अंदर झांककर देखा. शव देखकर पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. महिला दमा की रोगी थी. रात को सोते समय किसी समय मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी.
वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने लूटपाट के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया. गिरजा देवी के बेटे राहुल ने बताया कि मां घर पर अकेली रहती थी. बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की. इसके बाद मां की हत्या कर दी. बताया कि बदमाश कुंडल, तोड़िया, सोने की चेन, अंगूठी और करीब दो-तीन हजार रुपये लूट ले गए. गौरतलब है कि मृतका के घर पर कुछ दिन पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन, पुलिस इस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी थी. परिजनों के मुताबिक, बदमाशों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. गिरजा देवी का एक बेटा विजय सक्सेना उसी मोहल्ला में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है.
ये भी पढ़ेंः Youth killed in Bijnor: होली खेल रहे युवक की चाकू गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार