ETV Bharat / state

कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, बांटे मास्क व सैनिटाइजर - coronavirus today news

यूपी के कन्नौज जिले से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है. बीजेपी सांसद ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांंटे हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की तारीफ भी की.

कन्नौज ताजा समाचार
सांसद सुब्रत पाठक ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, बांटे मास्क व सैनिटाइजर
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:43 AM IST

कन्नौज: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को तिर्वा पहुंचकर कोरोना वारियर्स को मास्क व सैनेटाइजर देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें इस संकट से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग है. इसका पालन जनता लगातार करे.

पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य महेश शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि प्रभात वर्मा व शिव कुमार बुधवार की दोपहर तिर्वा कोतवाली पहुंचे. यहां बीजेपी सांसद ने मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर उनका हौसला बढ़ाया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी अपनी बेहतर ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे समय में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वारियर्स का सम्मान कर उनकी हौसला आफजाई करनी चाहिए.

चिकित्सकों और सफाईकर्मियों की तारीफ
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने चिकित्सकों, सफाईकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों की भी तारीफ करते हुए कहा कि सभी योद्धा अपने नैतिक दायित्वों का बेहतर ढ़ंग से पालन कर रहे हैं. साथ ही इस दौरान सांसद ने बताया कि हमने प्रयास करके एफएफडीसी ने कम मूल्य पर सैनिटाइजर का उत्पादन कर जिले के लोगों को इसका लाभ पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर की अपील- 'हमें सम्मान देना चाहतें हैं तो आप घर से न निकलें'

कन्नौज: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को तिर्वा पहुंचकर कोरोना वारियर्स को मास्क व सैनेटाइजर देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें इस संकट से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग है. इसका पालन जनता लगातार करे.

पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य महेश शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि प्रभात वर्मा व शिव कुमार बुधवार की दोपहर तिर्वा कोतवाली पहुंचे. यहां बीजेपी सांसद ने मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर उनका हौसला बढ़ाया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी अपनी बेहतर ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे समय में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वारियर्स का सम्मान कर उनकी हौसला आफजाई करनी चाहिए.

चिकित्सकों और सफाईकर्मियों की तारीफ
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने चिकित्सकों, सफाईकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों की भी तारीफ करते हुए कहा कि सभी योद्धा अपने नैतिक दायित्वों का बेहतर ढ़ंग से पालन कर रहे हैं. साथ ही इस दौरान सांसद ने बताया कि हमने प्रयास करके एफएफडीसी ने कम मूल्य पर सैनिटाइजर का उत्पादन कर जिले के लोगों को इसका लाभ पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर की अपील- 'हमें सम्मान देना चाहतें हैं तो आप घर से न निकलें'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.