कन्नौज : सांसद सुब्रत पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले में संचालित तमाम योजनाओं के बारे में सांसद ने जानकारी ली. साथ ही अगरबत्ती उद्योग के लिए लोन स्वीकृत न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
दरअसल, जिले में लेमन ग्रास खेती, अगरबत्ती उद्योग समेत अन्य व्यापार करने के उद्देश्य से 312 लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति को बैंक द्वारा लोन स्वीकृत नहीं किया गया है. जिसको लेकर सांसद ने नाराजगी जाहिर की.
बैठक में सांसद सुब्रत पाठक ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येाजना के तहत ड्रिप स्प्रिंकलर से फसलों की सिंचाई करने के लिए किसानों को जागरुक करें. इसके लिए लिपोस्टर, बैनर, कोल्ड स्टोरेज की मदद ली जाए. इस काम के लिए प्रधान व सचिव का भी सहयोग लिया जाए. इस प्रकार से फसलों की सिंचाई करने से पानी की बचत होती है और फसल की उत्पादकता भी बढ़ती है. इसके अलावा सांसद ने घरों के ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार वोल्टेज की लाइन से होने वाली दुर्घटना से बचाव लिए उपाय करने की बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में हो रही अवैध खनन पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए.