कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर चलती कार का टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. इस हादमें में कार सवार दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सभी कार सवार रायबरेली से शादी समारोह से लौट रहे थे.
ये है पूरा मामला
गाजियाबाद जिले के आई ब्लॉक गोविंदपुरी निवासी विजय प्रताप पुत्र सत्यदेव सिंह की रायबरेली निवासी ज्योति के साथ शादी तय हुई थी. बीते मंगलवार को गाजियाबाद से रायबरेली बारात गयी थी. शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद बुधवार को विजय प्रताप दुल्हन ज्योति को लेकर कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस से होकर वापस घर लौट रहे थे. उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के पास पहुंची. तभी चलती कार का अचानक टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा में कार सवार विजय प्रताप उनकी पत्नी ज्योति, भाई उदय प्रताप व मां गीता देवी गंभीर रूप घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. बाद में टीम ने क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस वे हटवाकर कट के पास रखवा दिया.