ETV Bharat / state

कन्नौज: कैसे हो निर्मल गंगा, मंच पर सोते रहे विधायक और भाषण सुनते ही चलती बनी भीड़ - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

कन्नौज में गुरुवार को गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री का भाषण चलता रहा और विधायक झपकी लेते नजर आए. वहीं भाषण के दौरान ही महिलाएं अपनी घर की ओर चलती बनी.

etv bharat
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते उपमुख्यमंत्री.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:42 PM IST

कन्नौज: गंगा यात्रा के जनपद पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जनसभा का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया, जहां पर भीड़ को जुटाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुलाया गया था. यह महिलाएं सुबह से मीटिंग करने के बहाने आकर बैठी रही.

मंच पर सोते दिखे विधायक.

भाषण की शुरुआत होते ही खाली होने लगी कुर्सियां
जनसभा अपने समय से लगभग 3 घंटे के अविलम्ब से शुरू हुई, जिसमें 4 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करना शुरू किया. उनके भाषण की शुरुआत होते ही कुर्सियों पर बैठी महिलाओं ने एक-एक कर उठकर जाना शुरू कर दिया. इस दौरान मंच पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मंच की कुर्सी पर बैठे नजर आए. महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से आयी थीं. समय ज्यादा हो जाने के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनको दूर-दूर जाना था .

जनसभा में उपस्थित भीड़ को जाने से रोकते रहे अधिकारी और पुलिस
कार्यक्रम से महिलाओं को जाते देख अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कड़ी मशक्कत की. उनको हर तरह से रोकने चाहा, लेकिन समय ज्यादा होने की बात कहते हुए कोई नहीं रुका और धीरे-धीरे कुर्सियां खाली होने लगी.

उपमुख्यमन्त्री का चलता रहा भाषण और मंच पर सोते रहे विधायक
डिप्टी सीएम गंगा यात्रा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, उस वक्त तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सोते नजर आए. विधायक इतनी गहरी नींद में थे कि तेज लाउडस्पीकर की आवाज भी उनकी नींद में खलल नहीं डाल सकी. मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूमे तब विधायक के साथ बैठे भाजपा नेताओं ने उन्हें झटककर उठाया.

विधायक का सोना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि भले ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अभी से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लिये कमर कस चुका हो, लेकिन पार्टी विधायकों को इसकी कोई फिक्र नही हैं. वह पूरी तरह से सत्ता सुख में डूबे हुये हैं.
इसे भी पढ़ें:- ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन

कन्नौज: गंगा यात्रा के जनपद पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जनसभा का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया, जहां पर भीड़ को जुटाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुलाया गया था. यह महिलाएं सुबह से मीटिंग करने के बहाने आकर बैठी रही.

मंच पर सोते दिखे विधायक.

भाषण की शुरुआत होते ही खाली होने लगी कुर्सियां
जनसभा अपने समय से लगभग 3 घंटे के अविलम्ब से शुरू हुई, जिसमें 4 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करना शुरू किया. उनके भाषण की शुरुआत होते ही कुर्सियों पर बैठी महिलाओं ने एक-एक कर उठकर जाना शुरू कर दिया. इस दौरान मंच पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मंच की कुर्सी पर बैठे नजर आए. महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से आयी थीं. समय ज्यादा हो जाने के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनको दूर-दूर जाना था .

जनसभा में उपस्थित भीड़ को जाने से रोकते रहे अधिकारी और पुलिस
कार्यक्रम से महिलाओं को जाते देख अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कड़ी मशक्कत की. उनको हर तरह से रोकने चाहा, लेकिन समय ज्यादा होने की बात कहते हुए कोई नहीं रुका और धीरे-धीरे कुर्सियां खाली होने लगी.

उपमुख्यमन्त्री का चलता रहा भाषण और मंच पर सोते रहे विधायक
डिप्टी सीएम गंगा यात्रा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, उस वक्त तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सोते नजर आए. विधायक इतनी गहरी नींद में थे कि तेज लाउडस्पीकर की आवाज भी उनकी नींद में खलल नहीं डाल सकी. मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूमे तब विधायक के साथ बैठे भाजपा नेताओं ने उन्हें झटककर उठाया.

विधायक का सोना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि भले ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अभी से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लिये कमर कस चुका हो, लेकिन पार्टी विधायकों को इसकी कोई फिक्र नही हैं. वह पूरी तरह से सत्ता सुख में डूबे हुये हैं.
इसे भी पढ़ें:- ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन

Intro:कन्नौज: कैसेे हो निर्मल गंगा, मंच पर सोते रहे विधायक और भाषण सुनते ही चलती बनी भीड़
-------------------------------
यूपी के कन्नौज गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण चलते रहे और विधायक आराम फरमाते नजर आये, इस बीच विधायक झपकी लेते भी दिखे, विधायक की नींद को देखते हुए जनता भी बैठ न सकी और तुरन्त ही भाषण सुन रही महिलाओं ने भी जनसभा से जाने का मन बना लिया। पुलिस और अधिकारी महिलाओं को जाने से काफी रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन आखिरकार उनका प्रयास भी जनसभा से घर जाने में उनको रोक न सका। आइये देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

गंगा यात्रा के कन्नौज पहुँचने पर उसका स्वागत किया गया जिसके बाद एक जनसभा का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया जहां पर भीड़ को जुटाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुलाया गया।  जो सुबह से मीटिंग करने के बहाने आकर बैठी रही।  जनसभा अपने समय से लगभग 3 घंटे के अविलम्ब से शुरू हुई जिसमे 4 बजे उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को बताना शुरू किया।  उनके भाषण की शुरुआत होते ही कुर्सियों पर बैठी महिलाओं ने एक-एक कर उठकर जाना शुरू कर दिया इस दौरान मंच पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मंच पर कुर्सी पर बैठे नजर आये।  महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से आयी थी समय ज्यादा हो जाने के कारण उनको जाना है दूर-दूर से आयी महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।  

Body:जनसभा में उपस्थित भीड़ को जाने से रोकते रहे अधिकारी और पुलिस

कन्नौज में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश लेकर पहुंची गंगा यात्रा के कार्यक्रम में जो कुछ देखने को मिला वह चैंकाने वाला था। सुबह से डटी भीड़ दोपहर तीन बजे तक बैठी रही लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही 4 बजे उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य का मंच पर बोलना शुरू हुआ उनके भाषण सुनते ही जनता कुसिर्याें से उठकर जाने लगी। महिलाओं को जाता देख अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कड़ी मशक्कत की। उनको हर तरह से रोकने चाहा लेकिन समय ज्यादा होने की बात कहते हुए कोई नही रूका और धीरे-धीरे कुर्सियां खाली होने लगी।

Conclusion:उपमुख्यमन्त्री का चलता रहा भाषण और मंच पर सोते रहे विधायक

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जब गंगा यात्रा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, उस वक्त तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सोते नजर आये। विधायक इतनी गहरी नींद में थे कि तेज लाउडस्पीकर की आवाज भी उनकी नींद में खलल नही डाल सकी। जब मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूमे तब विधायक के साथ बैठे भाजपा नेताओं ने उन्हें झटककर उठाया। भाजपा की इतनी बहुउद्देशीय गंगा यात्रा में उज़के विधायक का सोना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि भले ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अभी से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लिये कमर कस चुका हो। लेकिन पार्टी विधायकों को इसकी कोई फिक्र नही है। वह पूरी तरह से सत्ता सुख में डूबे हुये है। विधायक कैलाश राजपूत की नींद शायद इसी बात को और पुख्ता करती है। ऐसे में एक सवाल और खड़ा होता है कि जहां शीर्ष स्तर एक ओर सरकार निर्मल और स्वच्छ गंगा को बनाने में रात-दिन जुटी हुई है तो वही दूसरी ओर ऐसे कुछ विधायकों के चलते निचला सिस्टम पूरी तरह से गंगा जैसी योजनाओं को पलीता लगा रहे है।

बाइट - राजवती - महिला
बाइट - रामा देवी - महिला
----------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.