कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव से लापता बच्ची का शव गुरुवार को नहर में उतराता मिला है. शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कानपुर जनपद के मानपुर गांव निवासी विनीता देवी पत्नी रामप्रताप की पांच वर्षीय बेटी दीप्ति अपने ननिहाल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से सपहा गांव में रहती थी. कस्बा में ही संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी. बीते सोमवार को छात्रा बच्चों के साथ स्कूल गई थी. स्कूल जाते समय दीप्ति रास्ते से गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुरुवार को नहर में बच्ची का शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें:तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव
शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:उन्नाव: नाबालिग लड़की का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका