ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, लखनऊ रेफर

यूपी के कन्नौज में जमीन विवाद( land dispute ) में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया. जहां सही से इलाज न मिलने पर परिजन घायल को लखनऊ लेकर गए हैं.

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:34 AM IST

दबंगों ने युवक को मारी गोली
दबंगों ने युवक को मारी गोली

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र निगोह गांव के पास जमीन विवाद(land dispute) में बुधवार की देर रात दबंगों ने साइकिल सवार युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में कलक्टर सिंह को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. वहीं कानपुर के हैलट में समय पर इलाज न मिलने पर परिजन घायल को इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दबंगों ने युवक को मारी गोली
दबंगों ने युवक को मारी गोली
क्या है पूरा मामला

विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर जमामर्दपुर गांव निवासी कलक्टर सिंह और नरवीर सिंह पड़ोसी है. दोनों के बीच जमीन कब्जा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. बुधवार को रामवीर सिंह पुत्र कलक्टर सिंह साइकिल से छिबरामऊ कस्बा दवा लेने गया था. दवा लेकर देर रात वह वापस लौट रहा था. जैसे ही वह निगोह गांव के पास पहुंचा. तभी जमीन विवाद को लेकर अभिलाष और आलोक पुत्रगण नरवीर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रामवीर को रोक लिया. युवक के साइकिल रोकते ही उसके ऊपर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और कलक्टर सिंह के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर के हैलट में समय पर उपचार मिलने पर परिजन घायल को लखनऊ इलाज के लिए लेकर गए है.

इसे भी पढ़ें- दारु पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, युवक की मौत

एसडीएम न्यायालय से मिली थी घायल को जमानत
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही रामवीर सिंह को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिली थी. युवक को जमीन विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र निगोह गांव के पास जमीन विवाद(land dispute) में बुधवार की देर रात दबंगों ने साइकिल सवार युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में कलक्टर सिंह को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. वहीं कानपुर के हैलट में समय पर इलाज न मिलने पर परिजन घायल को इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दबंगों ने युवक को मारी गोली
दबंगों ने युवक को मारी गोली
क्या है पूरा मामला

विशुनगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर जमामर्दपुर गांव निवासी कलक्टर सिंह और नरवीर सिंह पड़ोसी है. दोनों के बीच जमीन कब्जा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. बुधवार को रामवीर सिंह पुत्र कलक्टर सिंह साइकिल से छिबरामऊ कस्बा दवा लेने गया था. दवा लेकर देर रात वह वापस लौट रहा था. जैसे ही वह निगोह गांव के पास पहुंचा. तभी जमीन विवाद को लेकर अभिलाष और आलोक पुत्रगण नरवीर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रामवीर को रोक लिया. युवक के साइकिल रोकते ही उसके ऊपर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और कलक्टर सिंह के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर के हैलट में समय पर उपचार मिलने पर परिजन घायल को लखनऊ इलाज के लिए लेकर गए है.

इसे भी पढ़ें- दारु पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, युवक की मौत

एसडीएम न्यायालय से मिली थी घायल को जमानत
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही रामवीर सिंह को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिली थी. युवक को जमीन विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.