कन्नौज: शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में जिला प्रशासन की ओर से इत्र नगरी के वाशिदों के लिए कन्नौज महोत्सव कराया जा रहा है. लेकिन कन्नौज महोत्सव आम जनता की बजाए जिले के आलाधिकारियों और उनके परिजनों तक ही सीमित होकर रह गया है. जी हां महोत्सव में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए है. पत्र में कहा है कि जब तक व्यवस्थाओं में सुधार और दुरूस्त न हो तब तक उन्हें कार्यक्रम में न बुलाएं. कहा कि दर्शक इस आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़ी कड़वी यादें अपने साथ लेकर न जाएं.
दरअसल, इत्र नगरी में करीब 17 साल बाद शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में कन्नौज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कन्नौज महोत्सव की शुरूआत 27 नवम्बर को हुई थी जो चार दिसम्बर तक चलेगा. यह महोत्सव जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. लेकिन महोत्सव के पहले ही दिन से ही यहां पर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. महोत्सव जिले अधिकारियों और उनके परिजनों तक ही सिमट कर रह गया है. सदर विधायक और समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने महोत्सव में चल रही अव्यवस्थाओं के चलते आम जनता को हो रही परेशानी पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने डीएम शुभ्रांत शुक्ला को पत्र लिखा है. राज्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि कन्नौज महोत्सव में दर्शकों को असुविधा से बचाने के लिए और इस प्रकार के आयोजनों को निरापद ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम से पूर्व मैनें पत्र जारी कर पास वितरण आदि की व्यवस्था जैसे सुझाव दिए थे.
पत्र भेजने के बावजूद कई नागरिकों और कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि महोत्सव कार्यक्रम के पूर्व पास वितरण की समुचित व्यवस्था अब तक नहीं की गई है, जिस कारण जिस कारण दर्शकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर उनमें नाराजगी भी है. कहा कि मैंने कन्नौज महोत्सव की तैयारियों की पहली बैठक में ही पास या टिकट की व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. लेकिन इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ. उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं पुनः निर्देशित करता हूं कि महोत्सव में ऐसी व्यवस्था की जाए. जिससे कन्नौज का हर नागरिक परिवार के साथ आराम से वहां आ सके और कार्यक्रम का लुत्फ उठाए. हर व्यक्ति पंडाल की पहली पंक्ति में नहीं बैठ सकता, लेकिन निश्चित पास के साथ निश्चित जगह पर तो बैठाया जा सकता है.
उन्होंने डीएम को यह भी कहा है कि आप मेरे 22 नवम्बर के पत्र का फिर से परिशीलन करें और उसमें दिए गए सुझावों को तत्काल अमल में लाएं. 17 साल बाद हो रहे कन्नौज महोत्सव से जुड़ी कड़वी यादों को लेकर दर्शक अपने साथ लेकर न जाएं. कहा कि जब तक यह व्यवस्याएं न कर लें, तब तक मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित न करें. सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कन्नौज महोत्सव में अनदेखी करने का आरोप लगाया था. कहा था कि महोत्सव सिर्फ एक पार्टी में ही शामिल होकर रह गया है. आम जनता को दर्शक तक नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा था कि अधिकारी सिर्फ पांच ऐसे नाम बता दें कि जो दूसरे दलों या पार्टी के लोग हो जिनको बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत वार्डों की आरक्षण सूची जारी