कन्नौज: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन से अब अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर परेशान हैं. रोजगार ठप होने से प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिलों से घर वापसी कर रहे हैं. साइकिलों के जरिए दिल्ली से बिहार जा रहा प्रवासियों का एक जत्था सोमवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से होकर गुजरा. वहीं भूखे-प्यासे मजदूर अपनी थकान मिटाने के लिए जमीन को बिस्तर बनाकर आराम फरमाते दिखे.
लॉकडाउन ने छीनी मजदूरों की रोजी-रोटी
लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हैं, ऐसे में रोजगार मिलना नामुमकिन सा लग रहा है. लिहाजा मजदूरों के सामने खाने-पीने की गहरी समस्या पैदा हो गई है. इसकी गंभीरता को देखते हुए बिहार के मजदूर साइकिल से ही अपनी घर वापसी का इंतजाम कर रहे हैं.
कारखाना मालिक ने मजदूरों को दिलाई साइकिल
मजदूरों का कहना था कि वह सिलाई के कारखाने में काम कर रोजी-रोटी चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आमदनी का जरिया पूरी तरह से बंद है. लिहाजा मजदूरों ने कारखाना मालिक से अपना दर्द बयां किया. मजदूरों की समस्या का हल निकालते हुए सिलाई कारखाना मालिक ने उन्हें साइकिलें उपलब्ध करा दीं. वहीं साइकिल मिल जाने के बाद श्रमिक दिल्ली से बिहार तक का सफर तय करने निकल पड़े.