कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला दुर्गा गांव में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ पर जानलेवा हमला बोल दिया. बदमाशों से बचने के प्रयास में अधेड़ सीमेंट के पिलर से टकराकर घायल हो गया. ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला
विशुनगढ़ थाना के शंकरपुर चौकी के अंर्तगत नगला दुर्गा गांव निवासी कुक्कू दुबे (45) बीते शुक्रवार की रात अपने घर में सो रहे थे. सोते समय बाइक सवार बदमाशों ने कुक्कू पर जानलेवा हमला बोल दिया. घर के बाहर सो रहे अधेड़ की बदमाशों ने गर्दन दबाने का प्रयास किया. उन्होंने बदमाशों को धक्का देकर चोर मचाते हुए भागने का प्रयास किया. बदमाशों से बचकर भागने के प्रयास में कुक्कू सींमेंट के पिलर से टकराकर घायल हो गए. सिर में चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े. शोरगुल सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: पति करता था पिटाई, इसलिए पत्नी ने कर दी फावड़े से हत्या
इलाज के दौरान अधेड़ ने तोड़ा दम
ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा, थाना इंचार्ज सत्य प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन फानन में घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि अधेड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.