ETV Bharat / state

ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े शौचालयों की होगी जांच, प्रधानों पर होगी कार्रवाई

यूपी के कन्नौज में कायाकल्प योजनाओं के अंर्तगत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा और बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा रहे. इस दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले प्रधानों पर कार्रवाई होगी.

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:54 PM IST

अधूरे पड़े शौचालयों की होगी जांच
अधूरे पड़े शौचालयों की होगी जांच

कन्नौज: कायाकल्प योजनाओं को लेकर खड़िनी स्थित ब्लॉक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े शौचालयों की जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले प्रधानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने जिन लाभार्थियों शौचालय की दूसरी किस्त नहीं मिली है, उनको किस्त मुहैया कराने के निर्देश दिए.

क्या है पूरा मामला
गुरूवार को सौरिख कस्बा के खड़िनी स्थित ब्लॉक परिसर में कायाकल्प योजनाओं के अंर्तगत एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे. बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा और बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा रहे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिन विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरे पड़े है, उनको तत्काल पूरा किया जाए. ग्राम प्रधान का कार्यकाल पूरा होने के बाद अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय अधूरे पड़े हैं उनकी जांच कराई जाएगी. बैठक में क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

जिला प्रशासन द्वारा सभी लाभार्थियों को शौचालय की किस्त मुहैया कराई जा चुकी है. उसके बावजूद शौचालय पूरे नहीं है. उनकी जांच कर लापरवाही बरतने वाले प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चेतावनी दी है कि कहा कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी

कन्नौज: कायाकल्प योजनाओं को लेकर खड़िनी स्थित ब्लॉक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े शौचालयों की जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले प्रधानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने जिन लाभार्थियों शौचालय की दूसरी किस्त नहीं मिली है, उनको किस्त मुहैया कराने के निर्देश दिए.

क्या है पूरा मामला
गुरूवार को सौरिख कस्बा के खड़िनी स्थित ब्लॉक परिसर में कायाकल्प योजनाओं के अंर्तगत एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे. बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा और बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा रहे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिन विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरे पड़े है, उनको तत्काल पूरा किया जाए. ग्राम प्रधान का कार्यकाल पूरा होने के बाद अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय अधूरे पड़े हैं उनकी जांच कराई जाएगी. बैठक में क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

जिला प्रशासन द्वारा सभी लाभार्थियों को शौचालय की किस्त मुहैया कराई जा चुकी है. उसके बावजूद शौचालय पूरे नहीं है. उनकी जांच कर लापरवाही बरतने वाले प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चेतावनी दी है कि कहा कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.