कन्नौजः जिले के तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों के एक गुट ने मामूली विवाद पर बुधवार की रात कॉलेज के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर और एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. छात्रों ने दुकान और रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की. मेडिकल छात्रों का उपद्रव दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों के एक गुट का कस्बे के ही रहने वाले कुछ छात्रों के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मेडिकल के छात्रों ने लड़कों की तलाश की. लेकिन वह नहीं मिले. इससे नाराज होकर छात्रों ने एक मेडिकल स्टोर और एक रेस्टोरेंट पर तोड़फोड़ की.
मेडिकल छात्रों की दबंगई
छात्रों ने हाथों में डंडा लेकर दुकान का सारा सामान तोड़ डाला. छात्रों का यह उपद्रव सीसीटीवी में कैद हो गया. उपद्रव की जानकारी मिलते ही होते तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सभी छात्र मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान शुरू कर दी है.
CCTV से छात्रों की पहचान
गुरूवार को तिर्वा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने एलटी 3 सभागार में मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया. जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर उपद्रव मचाने वाले छात्रों को चिन्हित किया गया. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एमबीबीएस छात्रों का किसी बात को लेकर कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. इसके बाद छात्रों ने आसपास के गांव और मार्केट में उन लड़कों की खोज की. जब छात्रों को युवक नहीं मिले, तो दुकान में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी.
'आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि छात्रों द्वारा दुकान पर हुड़दंग मचाने की शिकायत मिली थी. सीओ तिर्वा को मामले की जांच सौंपी गई है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.