कन्नौजः जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर घर से बाहर न निकले. कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जनता की सुविधा के लिए अब मेडिकल स्टोर्स भी डोर - टू - डोर डिलीवरी उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया की इस कार्य के लिए जनपद में 61 मेडिकल स्टोर्स को चिन्हित किया गया हैं.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. अपरिहार्य परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्थायी आश्रय स्थल में 450 व्यक्तियों को रखा जा सकता है. बाहर से आये हुए सभी व्यक्तियों को अस्थायी आश्रय स्थलों में 14 दिनों तक पूर्ण देख रेख में रखा जाएगा एवं उन्हें किसी भी दिशा में स्थल छोड़ने न दिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर अनावश्यक दिखने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. वितरण व्यवस्था में लगे व्यापारी डोर - टू - डोर निर्धारित मूल्यों पर ही खाद्यान्न वितरण करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखे.
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप को निर्देश दिए है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए हॉस्टल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाए एवं पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जायें. जिलाधिकारी ने ड्युटी पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों को 14 दिनों तक मेडिकल देखरेख में चयनित अस्थायी आश्रय स्थलों पर ही रखा जाये.