ETV Bharat / state

दहेज के रुपये न मिलने पर विवाहिता को बच्चों समेत घर से निकाला

यूपी के कन्नौज जिले में एक विवाहिता को उसके पति और ससुराली जनों ने दहेज की खातिर घर से बाहर निकाल दिया. बताया जा रहा है कि दहेज के एक लाख रुपये नहीं मिलने से ससुराल वाले नाराज थे.

विवाहिता को पत्नी बच्चों समेत घर से निकाला
विवाहिता को पत्नी बच्चों समेत घर से निकाला
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:57 PM IST

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के अंतर्गत तिखवा गांव निवासी राजेंद्र कुमार की पुत्री पूनम की शादी बीते साल 2016 में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव निवासी नीरज पुत्र मुन्नूलाल के साथ हुई थी. राजेंद्र कुमार ने बेटी की शादी में करीब तीन लाख रुपये दान दहेज में खर्च किया था. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति और ससुरालीजन दहेज से खुश नहीं हुए. अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक और शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. पीड़िता ने कहा कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बीते अगस्त माह में पूनम को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसके बाद में उसको दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया.

पत्नी ने पति समेत छह पर दर्ज कराई रिपोर्ट

गुरूवार को पूनम ने सदर कोतवाली पहुंचकर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव निवासी पति नीरज, ससुर मुन्नू लाल, सास कमलेश देवी, चचिया ससुर पप्पू, देवर विपिन और राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के अंतर्गत तिखवा गांव निवासी राजेंद्र कुमार की पुत्री पूनम की शादी बीते साल 2016 में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव निवासी नीरज पुत्र मुन्नूलाल के साथ हुई थी. राजेंद्र कुमार ने बेटी की शादी में करीब तीन लाख रुपये दान दहेज में खर्च किया था. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति और ससुरालीजन दहेज से खुश नहीं हुए. अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक और शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. पीड़िता ने कहा कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बीते अगस्त माह में पूनम को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसके बाद में उसको दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया.

पत्नी ने पति समेत छह पर दर्ज कराई रिपोर्ट

गुरूवार को पूनम ने सदर कोतवाली पहुंचकर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वेहरापुर गैसापुर गांव निवासी पति नीरज, ससुर मुन्नू लाल, सास कमलेश देवी, चचिया ससुर पप्पू, देवर विपिन और राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.