ETV Bharat / state

दहेज में एक लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला - कन्नौज खबर

कन्नौज की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. ससुराल वाले मारपीट कर विवाहिता को मायके छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दहेज में एक लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज में एक लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:30 PM IST

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुरवा गांव में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. ससुरालीजन मारपीट कर विवाहिता को मायके छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पति व जेठ पर शराब के नशे में मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर उज्जैना गांव निवासी शेख बहादुर की पुत्री सीमा की शादी करीब छह साल पहले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुरवा गांव निवासी देवेंद्र पुत्र राम सिंह के साथ हुई थी. पिता ने शादी में सामर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये, बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर सीमा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने बीते नौ मार्च 21 को मारपीट कर से निकाल दिया. उसके बाद विवाहिता को कार में डालकर मायके में छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, हालत गंभीर

पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित सीमा ने बुधवार को सदर कोतवाली पहुंचकर पति देवेंद्र सिंह के अलावा जेठ अरविंद, मंगली व बृजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कहा है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व जेठ शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुरवा गांव में अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. ससुरालीजन मारपीट कर विवाहिता को मायके छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पति व जेठ पर शराब के नशे में मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर उज्जैना गांव निवासी शेख बहादुर की पुत्री सीमा की शादी करीब छह साल पहले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुरवा गांव निवासी देवेंद्र पुत्र राम सिंह के साथ हुई थी. पिता ने शादी में सामर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये, बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर सीमा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने बीते नौ मार्च 21 को मारपीट कर से निकाल दिया. उसके बाद विवाहिता को कार में डालकर मायके में छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, हालत गंभीर

पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित सीमा ने बुधवार को सदर कोतवाली पहुंचकर पति देवेंद्र सिंह के अलावा जेठ अरविंद, मंगली व बृजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कहा है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व जेठ शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.