कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के महसैंया गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व बाइक न मिलने से नाराज पति व ससुरालीजनों यह कदम उठाया है. पीड़िता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पति पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर गांव निवासी सतीश कटियार की पुत्री शिप्रा देवी की शादी 20 जून 2020 को ठठिया थाना क्षेत्र के महसैंया गांव निवासी अमित कटियार के साथ हुई थी. पिता ने अपने हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए व बाइक की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष व ससुराली पक्ष के बीच समझौता भी हुआ. लेकिन 30 जनवरी को पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से घसीटकर मारपीट कर घायल कर घर से निकाल दिया.
पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता शिप्रा ने ठठिया थाना पहुंचकर पति अमित, सास देवेंद्री, देवर अजीत, मौसेरे देवर सौरभ, मौसा ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने व मारमीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.