कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेंगरमऊ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. एक पक्ष ने सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की है. गांव के ही छह लोगों पर मारपीट करने व फायरिंग का आरोप लगाया है. फायरिंग करने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सेंगरमऊ गांव निवासी अखिलेश पुत्र जयचंद्र व आदेश पुत्र सोबरन के बीच जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है. रविवार की शाम जमीन रंजिश को लेकर दोनों पक्ष एक फिर भी आमने सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. आरोप है कि आदेश के पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई में कई राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-दो पक्षों की लड़ाई में महिला बनी थी दर्शक, फिर जो हुआ उससे सब रह गए हक्के-बक्के
वहीं, अखिलेश ने सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. आरोप लगाया है कि उसके चाचा राम लखन पुत्र सुंदरलाल घर खाना खा रहे थे. तभी गांव के ही आदेश, सुरजीत पुत्रगण सोबरन, ऊदन पुत्र गजराज, रणवीर पुत्र बद्रीप्रसाद, कल्लू पुत्र राम अवतार, मित्रपाल पुत्र नवाब सिंह ने जमीन रंजिश को लेकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से चाचा पर हमला बोल दिया. आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने कई राउंड हवाई फायर भी की. इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीन रंजिश को लेकर विवाद हो चुका है. वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. फायरिंग हुई है या नहीं इस बात की जांच कराई जा रही. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही.