कन्नौजः विवाद होने के बाद लोग पुलिस के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगाते हैं. लेकिन सदर कोतवाली में एक अजीबो-गरीब मामले देखने को मिला. यहां एक शख्स अपने बीमार मेमना की फरियाद लेकर पुलिस की चौखट पर पहुंच गया. शख्स का कहना है कि बीमार मेमना के इलाज के लिए वो पशु चिकित्सालय गया था. लेकिन वहां डॉक्टर नदारद थे. जिसकी वजह से वो थाने में इंसाफ की गुहार लगाने आया है. हालांकि कोतवाल के न मिलने पर वो निराश होकर वापस लौट गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार के पास एक मेमना है. जो कई दिनों से पेट की समस्या के चलते बीमार चल रहा है. युवक मेमने के इलाज के लिए कई बार पशु चिकित्सालय गया. लेकिन वहां डॉक्टर के न मिलने पर हर बार उसे निराश होकर वापस लौटना पड़ा. इसके बाद सुरेश इलाज की आस लेकर मेमना को लेकर गुरसहायगंज स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचा. यहां पर भी किस्मत ने साथ नहीं दिया. डॉक्टर के न मिलने पर वहां से भी निराश होकर वापस लौट आया.
इसे भी पढ़ें- वायरस और फंगस को खत्म करेगा IIT कानपुर का यह खास एयर प्यूरीफायर
डॉक्टर की शिकायत करने पहुंचा कोतवाली
इलाज न मिलने से नाराज युवक मेमना को गोद में लेकर डॉक्टर की शिकायत करने के लिए सदर कोतवाली पहुंच गया. मेमना लेकर कोतवाली पहुंचे युवक की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. युवक का आरोप था कि वो अपने मेमना का इलाज करने के लिए कन्नौज और गुरसहायगंज पशु चिकित्सालय के चक्कर लगा रहा है. लेकिन डॉक्टर के न मिलने पर मेमना का इलाज नहीं हो पा रहा है. हालांकि युवक को पुलिस के पास से भी निराशा ही हाथ लगी. कोतवाल के न मिलने पर युवक बिना शिकायत किए ही घर लौट गया. वहीं कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. उनके पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है.