ETV Bharat / state

कन्नौज: सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज - man dies in road accident

कन्नौज में सड़क हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ घायल हो गए. राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. वहीं, कानपुर ले जाते समय अधेड़ की रास्ते में मौत हो गई.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 2:24 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा जीटी रोड स्थित मंडी समिति के पास कार चालक ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दी. राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय अधेड़ की रास्ते में मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने सदर कोतवाली पहुंचकर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरूवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार जलालपुर सरवन के मौजा कालीनपुरवा गांव निवासी राम सिंह (55) बुधवार की देर रात सरायमीरा से साइकिल से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह सरायमीरा जीटी रोड स्थित मंडी के सामने पहुंचे. तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला. राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए.


हालत नाजुक होने पर प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया. गुरूवार को मृतक रामसिंह के पुत्र बलवीर सिंह ने सदर कोतवाली में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- घर से नाराज होकर निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक कर मिला शव

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा जीटी रोड स्थित मंडी समिति के पास कार चालक ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दी. राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय अधेड़ की रास्ते में मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने सदर कोतवाली पहुंचकर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरूवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार जलालपुर सरवन के मौजा कालीनपुरवा गांव निवासी राम सिंह (55) बुधवार की देर रात सरायमीरा से साइकिल से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह सरायमीरा जीटी रोड स्थित मंडी के सामने पहुंचे. तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला. राहगीरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए.


हालत नाजुक होने पर प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया. गुरूवार को मृतक रामसिंह के पुत्र बलवीर सिंह ने सदर कोतवाली में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- घर से नाराज होकर निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक कर मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.