कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली से जौनपुर जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे डिवाइडर से टकरा गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चाचा ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ये है मामला
जौनपुर जनपद के धर्मपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी राजेश (42) पुत्र श्याम नारायण अपने भतीजे प्रिंस गौतम (24) पुत्र रमेश चंद्र गौतम के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. मंगलवार को चाचा-भतीजे बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली से जौनपुर जा रहे थे. बाइक भतीजा प्रिंस गौतम चला रहा था. जैसे ही उनकी बाइक सौरिख थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर गांव के सामने किलोमीटर संख्या 141 पर पहुंची. तभी प्रिंस को झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा टीम के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह व गश्ती टीम के अनिल मिश्रा मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
चाचा की इलाज के दौरान हुई मौत
जहां इलाज के दौरान चाचा राजेश ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि परिजनों के कन्नौज आने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न होगी.
इसे भी पढे़ं- ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर, युवती की मौत