कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर गांव के सामने झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान बाइक एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने गया था. वापस घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक असम के कामरूप जनपद के गुहाटी मोहल्ला निवासी नीतू राजकुमार(28) इंडियन ऑयल कंपनी में जेई के पद पर कार्यरत था. वह दोस्तों के साथ ग्रुप में बाइक से लद्दाख घूमने गया था. लद्दाख से घूमकर वापस घर जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर गांव के सामने वो हादसे का शिकार हो गया.
यह भी पढ़ें- सड़क पर फैले मक्का ने ली बाइक सवार युवक की जान, छह माह पहले हुई थी शादी
झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार जेई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPEIDA- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. दोस्तों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों की दी. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप