ETV Bharat / state

वर्कशॉप मालिक का खेत से मिला शव, हत्या की आशंका - युवक की धारदार हथियार से हत्या

कन्नौज जिले के एक गांव में रविवार सुबह खेत से युवक का शव से मिला. युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

धारदार हथियार से युवक की हत्या.
धारदार हथियार से युवक की हत्या.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:59 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर वर्कशॉप मालिक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के चाचा ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी अंतर्गत तेरा मल्लू गांव का है. अनुराग (32) मानीमऊ बाजार में ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान किये था. रविवार सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने अनुराग का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी.

धारदार हथियार से युवक की हत्या.

सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी विकास राय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. युवक का शव कन्नौज-कानपुर दोनों जिलों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के पास पड़ा मिला, जिसको लेकर दोनों जिलों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में कानपुर की बिल्हौर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

फोन कर बुलाया गया था युवक
मृतक के चाचा अनिल किशोर कटियार ने बताया कि अनुराग ने गांव के बाहर एक मकान बनवाया था. वह हर रात अपने उसी मकान में पर सोने के लिए जाता था. उन्होंने बताया कि बीती रात उसके फोन पर किसी ने कॉल किया था, जिसके बाद वह तुरंत मिलने के लिए चला गया. उसके बाद अनुराग वापस लौटकर नहीं आया.

मृतक के चाचा ने बताया कि अनुराग की पत्नी छोड़कर चली गई थी. वह अपने पिता के पास रह रही है. अनिल किशोर ने मृतक के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अनुराग के ससुर योगेंद्र कटियार, उनके बेटे गिरधर व योगेंद्र ने मिलकर अनुराग की हत्या की है. बिल्हौर थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर वर्कशॉप मालिक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के चाचा ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी अंतर्गत तेरा मल्लू गांव का है. अनुराग (32) मानीमऊ बाजार में ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान किये था. रविवार सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने अनुराग का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी.

धारदार हथियार से युवक की हत्या.

सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी विकास राय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. युवक का शव कन्नौज-कानपुर दोनों जिलों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के पास पड़ा मिला, जिसको लेकर दोनों जिलों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में कानपुर की बिल्हौर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

फोन कर बुलाया गया था युवक
मृतक के चाचा अनिल किशोर कटियार ने बताया कि अनुराग ने गांव के बाहर एक मकान बनवाया था. वह हर रात अपने उसी मकान में पर सोने के लिए जाता था. उन्होंने बताया कि बीती रात उसके फोन पर किसी ने कॉल किया था, जिसके बाद वह तुरंत मिलने के लिए चला गया. उसके बाद अनुराग वापस लौटकर नहीं आया.

मृतक के चाचा ने बताया कि अनुराग की पत्नी छोड़कर चली गई थी. वह अपने पिता के पास रह रही है. अनिल किशोर ने मृतक के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अनुराग के ससुर योगेंद्र कटियार, उनके बेटे गिरधर व योगेंद्र ने मिलकर अनुराग की हत्या की है. बिल्हौर थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.