कन्नौज: जिले में नाला निर्माण की सुस्त रफ्तार आमजन के लिये मुसीबत बनी हुई है. नाला निर्माण के लिये 15 दिन पहले रास्ता बंद किया गया था. निर्माण की सुस्त चाल के कारण रोड पूरी तरह ब्लॉक है, जिसके चलते एक बड़ी आबादी को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है.
आरसीएल कम्पनी को निर्माण का ठेका
कन्नौज के सौरिख कस्बे में नादेमऊ सौरिख रोड के एक जर्जर नाले का निर्माण 15 दिन पहले शुरू हुआ था, जिसके चलते नादेमऊ सौरिख रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया था. कार्यदायी संस्था ने आरसीएल कम्पनी को निर्माण का ठेका दिया था. कम्पनी ने एक हफ्ते में निर्माण पूरा कर रास्ता खोलने की बात कही थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी काम न के बराबर हुआ है.
इसके चलते हजारों की आबादी को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. रोड बन्द होने और काम की सुस्त रफ्तार से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन देकर जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है.