ETV Bharat / state

रिटायर पुलिसकर्मी से जेवरात समेत 3 लाख रुपये की लूट, FIR दर्ज

यूपी के कन्नौज में रविवार को एक रिटायर पुलिसकर्मी के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लिफ्ट देने का झांसा देकर बदमाशों ने 3 लाख रुपये नगदी और जेवरात लूट लिए.

etv bharat
पुलिसकर्मी पर हमला.
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:54 PM IST

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे रिटायर पुलिसकर्मी को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया. रिटायर पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी को लिफ्ट देकर बदमाशों ने बैग में रखे तीन लाख रुपये नगदी व जेवरात लूट लिए. इसके बाद दंपति को कार से धक्का देकर फेंक दिया. पीड़ित ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला
मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महसौनापुर गांव का है. रिटायर पुलिसकर्मी होतम सिंह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं. बुधवार को उनके भतीजे का तिलक कार्यक्रम समारोह है. इसी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ रविवार को पैतृक गांव महसौनापुर जा रहे थे. वे दोनों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी कुछ कार सवार युवकों ने गांव छोड़ने की बात कहकर दंपति को गाड़ी में बैठा लिया.

जैसे ही गाड़ी बलनपुर गांव के पास पहुंची, दबंगों ने दंपति से नगदी और जेवर लूट लिए. इसके बाद उन्हें कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित के मुताबिक, बैग में करीब तीन लाख रुपये की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात रखे हुए थे.

दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित पुलिसकर्मी होतम सिंह ने तिर्वा कोतवाली में अज्ञात कार सवारों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे रिटायर पुलिसकर्मी को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया. रिटायर पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी को लिफ्ट देकर बदमाशों ने बैग में रखे तीन लाख रुपये नगदी व जेवरात लूट लिए. इसके बाद दंपति को कार से धक्का देकर फेंक दिया. पीड़ित ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला
मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महसौनापुर गांव का है. रिटायर पुलिसकर्मी होतम सिंह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं. बुधवार को उनके भतीजे का तिलक कार्यक्रम समारोह है. इसी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ रविवार को पैतृक गांव महसौनापुर जा रहे थे. वे दोनों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी कुछ कार सवार युवकों ने गांव छोड़ने की बात कहकर दंपति को गाड़ी में बैठा लिया.

जैसे ही गाड़ी बलनपुर गांव के पास पहुंची, दबंगों ने दंपति से नगदी और जेवर लूट लिए. इसके बाद उन्हें कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित के मुताबिक, बैग में करीब तीन लाख रुपये की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात रखे हुए थे.

दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित पुलिसकर्मी होतम सिंह ने तिर्वा कोतवाली में अज्ञात कार सवारों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.