संतकबीर नगर: कन्नौज में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय पर लेखपालों की पिटाई कर दी थी. इसी के विरोध में संतकबीर नगर जिले के लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया. बुधवार को जिले के तीनों तहसीलों पर सभी लेखपालों ने सरकारी कामकाज का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया. लेखपालों ने आरोपियों के निलंबित होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र में कन्नौज मामले को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
जानें क्या है पूरा मामला
- कन्नौज की घटना को लेकर बुधवार को लेखपाल तीनों तहसीलों में धरने पर बैठ गए.
- शासन और प्रशासन के खिलाफ लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की.
- उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीएम कार्यालय पर महिला लेखपाल की अधिवक्ताओं ने बर्बरता से पिटाई की है वह बेहद ही गंभीर मुद्दा है.
- इन लेखपालों ने आरोपी अधिवक्ता और कन्नौज के डीएम, एसपी को निलंबित करने की मांग की है.
- लेखपालों ने इन सभी के निलंबित होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहने की बात कही है.