ETV Bharat / state

कन्नौज: मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में जीता गोल्ड, देश समेत जिले का नाम किया रोशन

यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ नेता द्वारा चलाई जा रही कान्यकुब्ज सेवा समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय लॉन बाल्स प्लेयर मनु पाल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मनु ने अपनी तरह उन बेटियों को भी जीत हासिल करने की प्रेरणा दी जो संसाधनों की कमी के कारण जीत के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं.

कन्नौज की बेटी मनु पाल ने बढ़ाया देश का मान.
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 1:29 PM IST

कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन कन्नौज में संसाधनों की कमी साफ देखने को मिलती है, जिसकी वजह से कई ऐसे प्रतिभागी हैं, जो संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा का लाभ नहीं उठा पाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसी परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने हुनर के बल पर हर मुश्किल को आसान करते हुए आगे बढ़ते हैं.

कन्नौज की बेटी मनु पाल ने बढ़ाया देश का मान.

यही कर दिखाया कन्नौज की बेटी मनु पाल ने जिसने कन्नौज में लॉन बाल्स खेल के संसाधन न होने के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर देश और जिले का नाम रोशन किया है. हाल ही में पीवी सिंधु के विश्व चैंपियन बनने के बाद कन्नौज की बेटी मनु पाल ने देश का मान बढ़ाया है.

देश को गोल्ड दिलाकर किया नाम रोशन
अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल्स प्लेयर मनु पाल ने मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलाकर देश और जिले का नाम रोशन किया है. मलेशिया में आयोजित मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में भारत की तरफ से मनु पाल सहित पुतुल और मृदुल ने प्रतिभाग किया था, जिसमें मनु पाल ने भारत की ओर से खेलते हुए गोल्डन जीत हासिल की. उनकी इस जीत से जनपद के लोग मनु की प्रशंसा और हौसला-आफजाई करते हुए सम्मानित कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने अपनी कान्यकुब्ज सेवा समिति की ओर से मनु को उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अपने समिति के सदस्यों के साथ उनको सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें:- कन्नौज की बेटी ने मलेशिया में फहराया तिरंगा

इस अवसर पर मनु ने अपनी तरह उन बेटियों को भी जीत हासिल करने की प्रेरणा दी, जो संसाधनों की कमी के कारण जीत के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं. अंतरराष्ट्रीय लॉन बाल्स प्लेयर मनु पाल ने अपनी गोल्डन जीत में आई कठिनाई को बताते हुए कन्नौज में लॉन बाल्स ग्राउंड बनाए जाने की मांग की है.

कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन कन्नौज में संसाधनों की कमी साफ देखने को मिलती है, जिसकी वजह से कई ऐसे प्रतिभागी हैं, जो संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा का लाभ नहीं उठा पाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसी परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने हुनर के बल पर हर मुश्किल को आसान करते हुए आगे बढ़ते हैं.

कन्नौज की बेटी मनु पाल ने बढ़ाया देश का मान.

यही कर दिखाया कन्नौज की बेटी मनु पाल ने जिसने कन्नौज में लॉन बाल्स खेल के संसाधन न होने के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर देश और जिले का नाम रोशन किया है. हाल ही में पीवी सिंधु के विश्व चैंपियन बनने के बाद कन्नौज की बेटी मनु पाल ने देश का मान बढ़ाया है.

देश को गोल्ड दिलाकर किया नाम रोशन
अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल्स प्लेयर मनु पाल ने मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलाकर देश और जिले का नाम रोशन किया है. मलेशिया में आयोजित मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में भारत की तरफ से मनु पाल सहित पुतुल और मृदुल ने प्रतिभाग किया था, जिसमें मनु पाल ने भारत की ओर से खेलते हुए गोल्डन जीत हासिल की. उनकी इस जीत से जनपद के लोग मनु की प्रशंसा और हौसला-आफजाई करते हुए सम्मानित कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने अपनी कान्यकुब्ज सेवा समिति की ओर से मनु को उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अपने समिति के सदस्यों के साथ उनको सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें:- कन्नौज की बेटी ने मलेशिया में फहराया तिरंगा

इस अवसर पर मनु ने अपनी तरह उन बेटियों को भी जीत हासिल करने की प्रेरणा दी, जो संसाधनों की कमी के कारण जीत के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं. अंतरराष्ट्रीय लॉन बाल्स प्लेयर मनु पाल ने अपनी गोल्डन जीत में आई कठिनाई को बताते हुए कन्नौज में लॉन बाल्स ग्राउंड बनाए जाने की मांग की है.

Intro:कान्यकुब्ज सेवा समिति ने किया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु को सम्मानित

समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख और वरिष्ठ नेता द्वारा चलाई जा रही कान्यकुब्ज सेवा समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय लान बाल्स प्लेयर मनु पाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनु ने अपनी तरह उन बेटियों को भी जीत हासिल करने की प्रेरणा दी जो संसाधनों की कमी के कारण जीत के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है । मनु का कहना है कि आप किसी भी क्षेत्र में यदि जाना चाहती हैं, तो मेहनत करना न छोड़े आत्मविश्वास बनाए रखें । असफलता एक बार मिलेगी, दो बार मिलेगी, हो सकता है तीसरी बार भी मिले लेकिन असफलता से डरना नहीं है। आपको हर कदम पर कुछ न कुछ नया सिखाएगा, जितनी असफलताएं मिलेंगी जीत के लिए उतना ही एक अच्छा मुकाम आपको मिलेगा, तो मैं उनसे यही कहना चाहूंगी कि किसी भी क्षेत्र में आप जाएं अपनी इच्छाशक्ति, अपनी जीत को कायम रखें तभी आप वहां तक पहुंच पाएंगे। आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:इत्र नगरी कन्नौज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन कन्नौज में संसाधनों की कमी साफ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से कई ऐसे प्रतिभागी हैं जो संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा का लाभ नहीं उठा पाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसी परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने हुनर के बल पर हर मुश्किल को आसान करते हुए आगे बढ़ते है। यही कर दिखाया कन्नौज की बेटी मनु पाल ने जिसने कन्नौज में लान बाल्स खेल के संसाधन न होने के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में पीवी सिंधु के विश्व चैंपियन बनने के बाद कन्नौज की बेटी मनु पाल ने देश का मान बढ़ाया है। अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल्स प्लेयर मनु पाल ने मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलाकर देश और जिले का नाम रोशन किया है । मलेशिया में आयोजित मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में भारत की तरफ से मनु पाल सहित पुतुल व मृदुल ने प्रतिभाग किया था, जिसमें मनु पाल ने भारत की ओर से खेलते हुए गोल्डन जीत हासिल की । उनकी इस जीत से जनपद के लोग मनु की प्रशंसा और हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित कर रहे हैं । समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख और वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने अपनी कान्यकुब्ज सेवा समिति की ओर से मनु को उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अपनी समिति के सदस्यों के साथ उनको सम्मानित किया।


Conclusion:इस अवसर पर नवाब सिंह यादव ने बताया कि हमारी यह सेवा समिति है। हम लोगों ने पहले भी इनका मनोबल बढ़ाने के लिए कन्नौज रत्न से सम्मानित किया है, और समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री द्वारा यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया है और आर्थिक मदद जो भी हो सकती है वह मदद की गई ।कन्नौज की बेटी हैं जिसने देश दुनिया में नाम रोशन किया है, हम लोग उत्साहवर्धन, उनके लिए समय-समय पर जब भी जीतकर आती है तो हौसला अफजाई करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि मनु से प्रेरणा लेकर तमाम बेटियां आगे बढ़े बढ़ेंगी और कन्नौज का नाम रोशन करेंगी।

प्रदेश में नही है लॉन बॉल्स खेल मैदान, कन्नौज में बनाए जाने की मांग

अंतरराष्ट्रीय लान बाल्स प्लेयर मनु पाल ने अपनी गोल्डन जीत में आई कठिनाई को बताते हुए कन्नौज में लान बाल्स ग्राउंड बनाए जाने की मांग की है । उनका कहना है कि बहुत दिनों से मेरी यह तमन्ना थी कि गोल्ड मिले । नेशनल स्तर पर मैंने बहुत गोल्ड लिए हैं, लेकिन एक था कि इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड लेना है, तो हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया और हम लगातार जीतते गए। हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मुझे गोल्ड मिलेगा। मलेशिया ओपन ट्रिपल डे जिसमें इंडिया की तरफ से हमें गोल्ड मिला। इंडिया की तरफ से मैंने खेला था, तो यह अपने आप में एक गौरव की बात है कि मैं देश के लिए अपने जनपद और अपने राज्य के लिए कुछ ला सकी । सबसे ज्यादा कठिनाई आ रही है कि हमारे राज्य में इसका कोई ग्राउंड नहीं है। जिससे हमको प्रैक्टिस के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता है । वहां पर फाइनेंसियल कई प्रॉब्लम आती है, और मैं सरकार से बस इतना ही कहना चाहूंगी कि वह ग्राउंड यहां पर बनाएं ताकि और भी यहां से मनु निकले और खेल पाए, क्योंकि प्रतिभाओ की यहां पर कमी नहीं है, सिर्फ उनको रास्ता चाहिए दिखाने के लिए ।

बाइट - मनु पाल -अंतरराष्ट्रीय लान बाल्स प्लेयर

बाइट - नवाब सिंह यादव -अध्यक्ष/संस्थापक- कान्यकुब्ज सेवा समिति, कन्नौज
------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.