कन्नौज: नसरापुर स्थित चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कानपुर की शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने जिले की 10 प्रतिभाओं को कन्नौज रत्न से सम्मानित किया. इस दौरान आल्हा गायक ठाकुर संग्राम सिंह ने अपने गायन से कार्यक्रम में आए सभी लोगों का मन मोह लिया.
IAS की परीक्षा पास करने वाली बुशरा खान सम्मानित
कान्यकुब्ज सेवा समिति के बैनर तले 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उचित स्थान पाने वाली प्रतिभाओं के साथ जिले के विद्वान शामिल हैं. इसके तहत सौरिख क्षेत्र की निवासी बुशरा खान को आईएएस की परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया.
समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष कान्यकुब्ज सेवा समिति साहित्य, कला, समाजसेवा, वीरता और वैज्ञानिक, खेल सहित तमाम क्षेत्रों में देश में उचित स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को कन्नौज रत्न से सम्मानित किया जाता है. आज 10 रत्नों को सम्मानित किया गया है और यह सम्मान उनके घर में उन्हें दिया जाता है, जिससे कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके.
माता-पिता में भी जिज्ञासा हो कि उनकी बेटी और उनका बेटा दोनों आगे बढ़ सकते हैं. देश में अपना और माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं. इस उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
नवाब सिंह यादव, संरक्षक, कान्यकुब्ज सेवा समिति