ETV Bharat / state

जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर कान्यकुब्ज समिति देगी 11 लाख का इनाम, फिल्म के पोस्टर जलाकर किया विरोध - कान्यकुब्ज शिक्षा एवं सेवा समिति

इत्र नगरी में फिल्म में जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. फिल्म रिजील होने के बाद से यहां के लोग जयचंद्र को गद्दार दिखाने वाले सीन को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े है. समिति ने पृथ्वीराज रासो को छोड़कर जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर 11 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

etv bharat
कन्नौज में विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:56 PM IST

कन्नौज: जनपद में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म में कन्नौज के चक्रवर्ती राजा जयचंद्र को खलनायक की भूमिका में दिखाए जाने पर लोगों को ठेस पहुंची है. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं सेवा समिति के तत्वाधान में साहित्याकारों व विद्धानों ने विरोध प्रदर्शन कर जयचंद्र के किले से सदर तहसील तक रैली निकाली. इस दौरान फिल्म निर्माता मुर्दाबाद के नारे और तहसील में पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन देकर जयचंद्र को गद्दार दिखाने वाले सीन को हटाने की मांग की. समिति ने पृथ्वीराज रासो को छोड़कर जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर 11 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

क्या है पूरा मामला

पूरे देश में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान रिलीज हो चुकी है. वहीं इत्र नगरी में फिल्म में जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. फिल्म रिजील होने के बाद से यहां के लोग जयचंद्र को गद्दार दिखाने वाले सीन को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े है. विरोध के चलते शहर के एक भी सिनेमाघर में अभी तक फिल्म नहीं लगी है. गुरूवार को कान्यकुब्ज शिक्षा एवं सेवा समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सैकड़ों की तादात में लोग जयचंद्र के किले पर एकत्र हुए.

फिल्म के पोस्टर जलाकर किया विरोध

फिल्म में जयचंद्र को खलनायक दिखाए जाने से नाराज लोगों ने हाथों में तख्ती व पोस्टर लेकर तहसील तक रैली निकाली. इस दौरान फिल्म निर्माता मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. लोग हाथों में जयचंद गद्दार नहीं थे और गद्दार साबित करने वाले को 11 लाख का दिए जाने की तख्तियां लेकर निकले. रैली शहर से होते हुए तहसील परिसर पहुंची. जहां लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव ने कहा कि पृथ्वीराज संयोगिता से विवाह करने से पहले 15 शादी कर चुके थे. जब राजा जयचंद ने अपनी बेटी संयोगिता के स्वयंवर में सभी राजाओं को आमंत्रित किया था. सिर्फ पृथ्वीराज को छोड़ दिया था. क्योंकि पृथ्वीराज से उनकी नाराजगी चल रही थी. इसी के चलते पृथ्वीराज चौहान आए और संयोगिता को अपहरण कर ले गए. जबकि जयचंद और पृथ्वीराज मौसेरे भाई थे.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का शुरू हुआ विरोध, नहीं रिलीज हुई फिल्म

उन्होंने ने कहा कि पृथ्वीराज रासो में उनके कवि चंद्रवरदाई द्वारा लिखी गई पंक्तियों में राजा की प्रशंसा की गई जबकि जयचंद्र को गद्दार साबित किया. लेकिन, कन्नौज के राजा वीर थे, महान थे. उन्होंने कहा कि अगर कोई इतिहासकार पृथ्वीराज रासो को छोड़ कर यह साबित कर दें कि राजा जयचंद गद्दार हो तो उनको 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. इतिहासकार डॉ सुशील कुमार ने बताया कहा कि कन्नौज के राजा पर गद्दारी के आरोप तो लगते है. लेकिन, अभी तक कोई उसको सिद्ध नहीं कर पाया. चेतावनी दी है कि जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने वाले सीन फिल्म से नहीं हटाए जाएंगें, तब तक कन्नौज में फिल्म रिलीज नहीं होने देगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म में कन्नौज के चक्रवर्ती राजा जयचंद्र को खलनायक की भूमिका में दिखाए जाने पर लोगों को ठेस पहुंची है. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं सेवा समिति के तत्वाधान में साहित्याकारों व विद्धानों ने विरोध प्रदर्शन कर जयचंद्र के किले से सदर तहसील तक रैली निकाली. इस दौरान फिल्म निर्माता मुर्दाबाद के नारे और तहसील में पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन देकर जयचंद्र को गद्दार दिखाने वाले सीन को हटाने की मांग की. समिति ने पृथ्वीराज रासो को छोड़कर जयचंद्र को गद्दार साबित करने पर 11 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

क्या है पूरा मामला

पूरे देश में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान रिलीज हो चुकी है. वहीं इत्र नगरी में फिल्म में जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. फिल्म रिजील होने के बाद से यहां के लोग जयचंद्र को गद्दार दिखाने वाले सीन को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े है. विरोध के चलते शहर के एक भी सिनेमाघर में अभी तक फिल्म नहीं लगी है. गुरूवार को कान्यकुब्ज शिक्षा एवं सेवा समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सैकड़ों की तादात में लोग जयचंद्र के किले पर एकत्र हुए.

फिल्म के पोस्टर जलाकर किया विरोध

फिल्म में जयचंद्र को खलनायक दिखाए जाने से नाराज लोगों ने हाथों में तख्ती व पोस्टर लेकर तहसील तक रैली निकाली. इस दौरान फिल्म निर्माता मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. लोग हाथों में जयचंद गद्दार नहीं थे और गद्दार साबित करने वाले को 11 लाख का दिए जाने की तख्तियां लेकर निकले. रैली शहर से होते हुए तहसील परिसर पहुंची. जहां लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव ने कहा कि पृथ्वीराज संयोगिता से विवाह करने से पहले 15 शादी कर चुके थे. जब राजा जयचंद ने अपनी बेटी संयोगिता के स्वयंवर में सभी राजाओं को आमंत्रित किया था. सिर्फ पृथ्वीराज को छोड़ दिया था. क्योंकि पृथ्वीराज से उनकी नाराजगी चल रही थी. इसी के चलते पृथ्वीराज चौहान आए और संयोगिता को अपहरण कर ले गए. जबकि जयचंद और पृथ्वीराज मौसेरे भाई थे.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का शुरू हुआ विरोध, नहीं रिलीज हुई फिल्म

उन्होंने ने कहा कि पृथ्वीराज रासो में उनके कवि चंद्रवरदाई द्वारा लिखी गई पंक्तियों में राजा की प्रशंसा की गई जबकि जयचंद्र को गद्दार साबित किया. लेकिन, कन्नौज के राजा वीर थे, महान थे. उन्होंने कहा कि अगर कोई इतिहासकार पृथ्वीराज रासो को छोड़ कर यह साबित कर दें कि राजा जयचंद गद्दार हो तो उनको 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. इतिहासकार डॉ सुशील कुमार ने बताया कहा कि कन्नौज के राजा पर गद्दारी के आरोप तो लगते है. लेकिन, अभी तक कोई उसको सिद्ध नहीं कर पाया. चेतावनी दी है कि जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने वाले सीन फिल्म से नहीं हटाए जाएंगें, तब तक कन्नौज में फिल्म रिलीज नहीं होने देगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.