कन्नौज: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन(corona vaccination) को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों में दहशत है. ऐसा ही एक मामला सौरिख ब्लॉक के वीरपुर गांव(veerpur village) में सामने आया है. यहां वैक्सीन लगाने गई टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही टीकाकरण कराने से मना कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंचे छिबरामऊ एसडीएम के करीब तीन घंटे समझाने के बाद भी ग्रामीण वैक्सीनेशन(vaccination) के लिए तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों द्वारा वैक्सीन न लगवाने से नाराज एसडीएम ने गांव का राशन और बिजली सप्लाई बंद करने का फरमान सुना दिया. इसके बावजूद भी टीम को बैरंग ही गांव से वापस लौटना पड़ा.
क्या है पूरा मामला
ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कैंप लगाकर विशेष टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सौरिख विकास खंड के वीरपुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से वैक्सीनेशन टीम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजहर सिद्दीकी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी. टीम प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की बात कही, लेकिन काफी देर तक जब कोई ग्रामीण वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचा तो टीम ने मामले की सूचना छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता को दी. सूचना पर गांव पहुंचे एसडीएम ने करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों को समझाया. उसके बावजूद कोई ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- अफवाहों से डरकर वैक्सीन लगवाने से कतरा रही हैं बुजुर्ग महिलाएं
बिजली व राशन बंद करने का सुनाया फरमान
काफी समझाने के बाद भी जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए राजी नहीं हुए तो एसडीएम देवेश गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव की बिजली सप्लाई बंद करने के निर्देश दे दिया. साथ ही गांव में राशन का वितरण भी बंद करवा दिया. इसके बाद भी ग्रामीण टीकाकरण के लिए राजी नहीं हुए. जिसके बाद टीम को बिना टीकाकरण किए वापस लौटना पड़ा.
क्या बोले एसडीएम
वैक्सीनेशन न कराने पर वीरपुर गांव की बिजली व राशन बंद करने का फरमान सुनाने वाले छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए कहा गया था, लेकिन ग्रामीण टीकाकरण नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटे पर राशन वितरण के दौरान टीकाकरण पत्र देखने के बाद ही राशन देने के निर्देश दिया गया है. उन्होंने बिजली और राशन बंद करने की बात को नकार दिया.