कन्नौज: लॉकडाउन का पालन न करने वालों को लेकर अब पुलिस सख्त है. सुबह से ही शहर के हर चौराहे पर पुलिस टीमें वाहनों की चेकिंग कर रही हैं. बेवजह घूमने वाले हर व्यक्ति को रोककर पुलिस पूछताछ कर रही है और उचित कार्रवाई भी कर रही है.
पुलिस लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछना रही है. जरूरी काम से जा रहे लोगों को पुलिस जाने दे रही है. वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई. ऐसे लोगों को पुलिस ने सजा देकर मुर्गा भी बनाया और डंडे भी लगाए.
कन्नौज के सरायमीरा स्थित तिर्वा क्रासिंग चौराहे से लेकर सदर कोतवाली तिराहा, मकरंदनगर तिराहा हो या कलेक्ट्रेट रोड हर जगह पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. रास्ते से गुजरने वाले वाहन को रोककर चेकिंग की जा रही है.
फालतू घूमने वाले लोगों को उठक-बैठक भी कराया गया. इसके बाद दोबारा न घूमने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. यही हाल गुरसहायगंज, छिबरामऊ और तिर्वा में भी देखने को मिला.