कन्नौज: जिले में सप्ताह के दो दिन लागू होने वाले लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने चौराहों पर और सार्वजनिक स्थलों पर वाहन चालकों द्वारा लाॅकडाउन तोड़ने पर रोककर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को देख बाइक चालक रास्ते बदल कर निकलते हुए नजर आए.
बिना मास्क लगाए व अनावश्यक घूमने वालों पर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में साप्ताहिक बंदी को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान साप्ताहिक बंदी के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने, अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने और अनावश्यक रूप से बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 135 वाहनों के चालान किए. हालांकि पुलिस के निशाने पर सबसे ज्यादा बाइक चालक ही रहे, जिसे लेकर बाइक चालकों में पुलिस के रवैये के खिलाफ रोष व्याप्त है.
कन्नौज: लाॅकडाउन में पुलिस ने किए 135 वाहनों के चालान
कन्नौज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने चैराहों पर और सार्वजनिक स्थलों पर लाॅकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे.
कन्नौज: जिले में सप्ताह के दो दिन लागू होने वाले लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने चौराहों पर और सार्वजनिक स्थलों पर वाहन चालकों द्वारा लाॅकडाउन तोड़ने पर रोककर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को देख बाइक चालक रास्ते बदल कर निकलते हुए नजर आए.
बिना मास्क लगाए व अनावश्यक घूमने वालों पर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में साप्ताहिक बंदी को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान साप्ताहिक बंदी के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने, अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने और अनावश्यक रूप से बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 135 वाहनों के चालान किए. हालांकि पुलिस के निशाने पर सबसे ज्यादा बाइक चालक ही रहे, जिसे लेकर बाइक चालकों में पुलिस के रवैये के खिलाफ रोष व्याप्त है.