हापुड़: जिले में पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले आईटीआई के छात्र को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने करीब 42 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सिम्भावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 42 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद कर आईटीआई के छात्र शेखर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
रात में बनाता था नकली करेंसी
पकड़े गए आईआईटी के छात्र ने बताया कि वह नकली करेंसी रात में प्रिंटर की मदद से घर पर ही बनाता था. उसने ये काम अभी शुरू ही किया था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी संजीव सुमन का कहना कि नकली करेंसी बनाने के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपी नौसिखिया हैं और उनका ये पहला क्राइम है. मामला गम्भीर है, इसलिए पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.