कन्नौज: कान्हा की भक्ति कन्नौज पुलिस विभाग में भी खूब देखने को मिली. यहां कन्नौज पुलिस ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. इस अवसर पर कानपुर से आए कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया और राधा-कृष्ण की झांकी के मयूर नृत्य को हर किसी ने सराहा. पूरा पुलिस विभाग कान्हा की भक्ति में सराबोर था.
धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव. इसे भी पढ़ें-मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद ले रहे हैं श्रद्धालुआज भी मनाया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव-भविष्य पुराण के अनुसार द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा में कंस के कारागार में जन्म हुआ. उस समय रोहिणी नाम का नक्षत्र था. वृष राशि के उच्च राशि में चंद्रमा और सिंह राशि में सूर्य देव विचरण कर रहे थे. भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को निशीथ बेला में मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. आज भी वहीं रोहिणी नक्षत्र पुनः जन्म के समय आ गया है और गृह स्थिति भी उसी प्रकार की आ गई है, जिससे 24 अगस्त को चंद्रोदय रात 12:00 बजे का पंचांग में दिया हुआ है.भगवान श्रीकृष्ण का पुलिस लॉकअप से है गहरा रिश्ता-कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने भगवान श्रीकृष्ण का पुलिस से रिश्ता बताया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हम लोगों का बहुत पुराना रिश्ता है. लॉकअप हमारा होता है तो हमारे घर में भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था. तो यह एक स्पेशल रिश्ता है.यह कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज पुलिस लाइन में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है और इसमें हमारे पुलिस परिवार के जितने सदस्य हैं, साथ में जो हमारे सहयोगी अधिकारीगण हैं. वह सभी शिरकत कर रहे हैं. इसमें हम लोग इस बार ज्यादातर भक्ति संगीत से संबंधित कार्यक्रम रखे हैं और रात के 12:00 बजे बांके बिहारी जी का जन्म हो जाएगा.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक