ETV Bharat / state

कन्नौज: अतिक्रमण के खिलाफ गरजा नगर पालिका का बुलडोजर - kannauj latest news

कन्नौज जिले में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, जिससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया. यह अभियान पालिका तिराहे से लेकर विशुनगढ़ तिराहे तक चलाया गया.

etv bharat
नगर पालिका का बुलडोजर
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:05 PM IST

कन्नौजः शुक्रवार को शहर के नगर पालिका तिराहे से लेकर विशुनगढ़ तिराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस मौके पर छिबरामऊ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार केसरवानी और नायब तहसीलदार सौरभ यादव मौजूद रहे. अभियान के तहत कई घरों के जीने हट जाने से उनके घर का रास्ता बंद हो गया. साथ ही इसके चलते छोटे दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.

अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान.

मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने बताया कि इस क्षेत्र में जाम की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से छिबरामऊ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर फुटपाथ खाली कराया गया. पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे यह अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ेंः-कन्नौज: महिला का शव बरामद, तेजाब डाल चेहरा जलाने की कोशिश

अभियान के दौरान ऐसा नजारा भी दिखा
अभियान के दौरान विशुनगढ़ तिराहे के पास फुटपाथ पर रखे पान के खोखे को हटाने के लिए पालिका के कर्मचारी आगे बढ़े, तो यहां मौजूद बच्चे रोने लगे. बच्चे रो-रोकर कह रहे थे, साहब मेरी दुकान मत हटाओ, हम कल तक हटा लेंगे. मौजूद लोगों ने बताया कि यह खोखा दिलीप गुप्ता का है. दिलीप के बच्चे प्रांशी, हिमांशी और देव के रोने से पालिका के अधिकारियों का दिल पसीज गया. अधिकारियों ने खोखा हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी है.

पालिका ने एक दिन पहले नगर में मुनादी कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी. लोगों ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया. इस वजह से यह अभियान चलाना पड़ा. फुटपाथ के पूरी तरह से साफ न होने तक यह अभियान जारी रहेगा.
-सुरेंद्र कुमार केसरवानी, अधिशासी अधिकारी

कन्नौजः शुक्रवार को शहर के नगर पालिका तिराहे से लेकर विशुनगढ़ तिराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस मौके पर छिबरामऊ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार केसरवानी और नायब तहसीलदार सौरभ यादव मौजूद रहे. अभियान के तहत कई घरों के जीने हट जाने से उनके घर का रास्ता बंद हो गया. साथ ही इसके चलते छोटे दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.

अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान.

मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने बताया कि इस क्षेत्र में जाम की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से छिबरामऊ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर फुटपाथ खाली कराया गया. पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे यह अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ेंः-कन्नौज: महिला का शव बरामद, तेजाब डाल चेहरा जलाने की कोशिश

अभियान के दौरान ऐसा नजारा भी दिखा
अभियान के दौरान विशुनगढ़ तिराहे के पास फुटपाथ पर रखे पान के खोखे को हटाने के लिए पालिका के कर्मचारी आगे बढ़े, तो यहां मौजूद बच्चे रोने लगे. बच्चे रो-रोकर कह रहे थे, साहब मेरी दुकान मत हटाओ, हम कल तक हटा लेंगे. मौजूद लोगों ने बताया कि यह खोखा दिलीप गुप्ता का है. दिलीप के बच्चे प्रांशी, हिमांशी और देव के रोने से पालिका के अधिकारियों का दिल पसीज गया. अधिकारियों ने खोखा हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी है.

पालिका ने एक दिन पहले नगर में मुनादी कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी. लोगों ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया. इस वजह से यह अभियान चलाना पड़ा. फुटपाथ के पूरी तरह से साफ न होने तक यह अभियान जारी रहेगा.
-सुरेंद्र कुमार केसरवानी, अधिशासी अधिकारी

Intro:कन्नौज : प्रशासन का गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
----------------------------------------------------
कन्नौज में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर किया तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया । इस अभियान में कई घरों के जीने हट जाने से रास्ता बंद हो गया तो वहीँ छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी का संकट तक गहरा गया लेकिन प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। नगर पालिका की जेसीबी द्वारा छिबरामऊ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर फुटपाथ खाली कराया गया। पालिका व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे तक मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण हटवाया गया। आइए देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

Body:छिबरामऊ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार केसरवानी व नायब तहसीलदार सौरभ यादव के नेतृत्व में नगर पालिका तिराहे से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। पालिका के इस अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार फुटपाथ पर फैला सामान हटाते हुए दिखाई दिए। अधिकांश दुकानों के आगे का अतिक्रमण पालिका की जेसीबी ने साफ कर दिया। इस दौरान अतिक्रमण विरोधी दस्ते के मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही भीड़ लग गई। अतिक्रमण अभियान के दौरान पालिका कर्मियों के साथ चल रही पुलिस को देखकर अतिक्रमण करने वाले डरे और सहमे हुए नजर आए। कुछ दुकानदारों ने अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ घंटे का समय मांगा। पालिका के अधिकारियों ने इन्हें चेतावनी देकर मोहलत दे दी।

Conclusion:लगभग तीन घंटे तक चला अभियान विशुनगढ़ तिराहे पर जाकर खत्म हुआ। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका ने एक दिन पहले नगर में मुनादी कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी। लोगों ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया। इस वजह से यह अभियान चलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि फुटपाथ के पूरी तरह से साफ न होने तक यह अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान विशुनगढ़ तिराहे के पास फुटपाथ पर रखे पान के खोखे को हटाने के लिए पालिका के कर्मचारी आगे बढ़े, तो यहां मौजूद बच्चे रोने लगे। बच्चे रो-रोकर कह रहे थे, साहब, मेरी दुकान मत हटाओ। हम कल तक हटा लेंगे। मौजूद लोगों ने बताया कि यह खोखा दिलीप गुप्ता का है। दिलीप के बच्चे प्रांशी, हिमांशी व देव के रोने से पालिका के अधिकारियों का दिल पसीज गया। अधिकारियों ने खोखा हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी है।

अतिक्रमण से जगह-जगह पर है जाम की स्थिति

छिबरामऊ नगर के मुख्य मार्ग पर फैला अतिक्रमण लोगों के लिए नासूर बन चुका था। अतिक्रमण के चलते नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति रहती थी। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य मार्ग के अलावा नगर पालिका रोड पर भी अतिक्रमण है। पालिका के अधिकारियों का कहना है कि नगर के फुटपाथ को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

बाइट - सुरेंद्र कुमार केसरवानी - अधिशासी अधिकारी

बाइट - सौरभ यादव - नायब तहसीलदार

---------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.