कन्नौजः शुक्रवार को शहर के नगर पालिका तिराहे से लेकर विशुनगढ़ तिराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस मौके पर छिबरामऊ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार केसरवानी और नायब तहसीलदार सौरभ यादव मौजूद रहे. अभियान के तहत कई घरों के जीने हट जाने से उनके घर का रास्ता बंद हो गया. साथ ही इसके चलते छोटे दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.
मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने बताया कि इस क्षेत्र में जाम की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से छिबरामऊ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर फुटपाथ खाली कराया गया. पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग तीन घंटे यह अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ेंः-कन्नौज: महिला का शव बरामद, तेजाब डाल चेहरा जलाने की कोशिश
अभियान के दौरान ऐसा नजारा भी दिखा
अभियान के दौरान विशुनगढ़ तिराहे के पास फुटपाथ पर रखे पान के खोखे को हटाने के लिए पालिका के कर्मचारी आगे बढ़े, तो यहां मौजूद बच्चे रोने लगे. बच्चे रो-रोकर कह रहे थे, साहब मेरी दुकान मत हटाओ, हम कल तक हटा लेंगे. मौजूद लोगों ने बताया कि यह खोखा दिलीप गुप्ता का है. दिलीप के बच्चे प्रांशी, हिमांशी और देव के रोने से पालिका के अधिकारियों का दिल पसीज गया. अधिकारियों ने खोखा हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी है.
पालिका ने एक दिन पहले नगर में मुनादी कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी. लोगों ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया. इस वजह से यह अभियान चलाना पड़ा. फुटपाथ के पूरी तरह से साफ न होने तक यह अभियान जारी रहेगा.
-सुरेंद्र कुमार केसरवानी, अधिशासी अधिकारी