कन्नौज: जनपद में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकालकर उसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए शामिल हुए.
- सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि गांधी जी की 150वीं जयंती पर लोकसभा में पदयात्रा निकल रही है.
- इसका मूल उद्देश्य है यह है कि गांधी जी के मूल्यों को स्थापित करना और उनके आदर्शों को बढ़ाना.
- उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के जरिए जनता को स्वच्छता का संदेश देना है.
- साथ ही पदयात्रा का उद्देश्य प्लास्टिक प्रयोग कम करना भी है.
- उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से लोग पौधे लगाएं और जल संचय करें.
महिला मोर्चा की महिलाओं ने की गांधी चबूतरे की सफाई
पूरी साल गांधी चबूतरे पर कोई सफाई करने नहीं आता है, लेकिन जब गांधी जयंती आती है तो हर कोई गांधी जी की याद करने लगता है और गांधी चबूतरे की सफाई के लिए हर कोई निकल पड़ता है. यही माजरा जनपद में दिखा, जहां बुधवार को गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं गांधी चबूतरे पर पहुंचकर अपने हाथों से बापू जी की प्रतिमा की साफ-सफाई की.