ETV Bharat / state

कन्नौज : डीएम ने लोगों से की अपील, कोरोना से बचाव के लिए डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला आपूर्ति अधिकारी को कोरोना महामारी के दौरान खाद्यान के सम्बन्ध में निर्देशित किया है. साथ ही सभी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं समस्त उचित दर विक्रेता स्वामियों सहित सभी से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील भी की है.

डीएम ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की
डीएम ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:45 PM IST

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के चलते जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है. कहा कि महामारी के दौरान अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए उचित दर विक्रेताओं की ओर से नियमित और अतिरिक्त खाद्यान का उठान गोदामों से किया जाना है.

सभी गोदामों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. जो यह सुनिश्चित करेंगे की उचित दर की दुकानों को आवंटित खाद्यान गोदाम से उनके आवंटन के अनुसार पूरी मात्रा में खाद्यान उपलब्ध हो. इसी क्रम में उन्होंने सभी गोदाम प्रभारियों को निर्देश दिए कि गोदामों पर साबुन, पानी, सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.

सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
उन्होंने बताया कि गोदाम सहित सार्वजानिक स्थलों पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें. पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, उचित दर विक्रेता, सहित सभी स्थलों पर अब मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग अनिवार्य है.

उपभोगताओं को पेट्रोल, डीजल सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क लगाए पेट्रोल न दिया जाए. साथ ही सभी से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी कराया जान सुनिश्चित किया जाए. जिससे कोरोना महामारी से बचाव हो सके और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के चलते जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है. कहा कि महामारी के दौरान अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए उचित दर विक्रेताओं की ओर से नियमित और अतिरिक्त खाद्यान का उठान गोदामों से किया जाना है.

सभी गोदामों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. जो यह सुनिश्चित करेंगे की उचित दर की दुकानों को आवंटित खाद्यान गोदाम से उनके आवंटन के अनुसार पूरी मात्रा में खाद्यान उपलब्ध हो. इसी क्रम में उन्होंने सभी गोदाम प्रभारियों को निर्देश दिए कि गोदामों पर साबुन, पानी, सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.

सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
उन्होंने बताया कि गोदाम सहित सार्वजानिक स्थलों पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें. पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, उचित दर विक्रेता, सहित सभी स्थलों पर अब मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग अनिवार्य है.

उपभोगताओं को पेट्रोल, डीजल सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क लगाए पेट्रोल न दिया जाए. साथ ही सभी से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी कराया जान सुनिश्चित किया जाए. जिससे कोरोना महामारी से बचाव हो सके और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.