कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने एक और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन गांवों का निरीक्षण किया, जहां से पॉजिटिव केस आए हैं. उन्होंने निरीक्षण कर सम्बंधित चिकित्सक एवं पुलिस को निर्देशित किया कि ग्राम सभा को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाए और इलाके को सील कर दिया जाए.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित के परिवार के सदस्यों से मिले. उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी से भी बात की. पत्नी ने बातया कि बच्चे पड़ोस में खेलते थे और घर में डॉ. रवि शुक्ला इंजेक्शन लगाने भी आये थे. जिलाधिकारी ने तत्काल डॉक्टर की जांच किये जाने एवं संबंधित सभी व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जाए कि इस मध्य डॉक्टर के संपर्क में कितने मरीज आये थे,उनको भी ट्रेस कर जांच की जाए.
90 टीमों से कराई जा रही है जांच
डीएम ने सैनिटाइजेशन के सम्बंध में वहां उपस्थित चिकित्सकों एवं पुलिस अधिकारियों से वार्ता की, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया की ग्रामसभा में कुल 34 ग्राम आते हैं जिसमें जांच हेतु कुल 90 टीमों को लगाया गया है. जांच आदि के सम्बन्ध में समस्त कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच
जिले की छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में एक दिन पहले ही कोरोना के तीन नए मरीज मिले थे. ऐसे में गुरुवार को एक और कोरोना का मरीज मिल गया है. इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या पांच हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. स्वरूप ने बताया कि कोरोना संदिग्धों को चिन्हित कर लगातार जांचें करवाई जा रही हैं.